रामनगरी अयोध्या में आकर रह सकते हैं राहुल गांधी, हनुमानगढ़ी के महंत के उत्तराधिकारी ने दिया ऑफर, जानें मामला
महंत संजय दास ने कहा कि राहुल गांधी अगर हनुमानगढ़ी परिसर में आना और रहना चाहें तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए. हनुमानगढ़ी का दौरा कर यहां पूजा करनी चाहिए.
Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परिसर में स्थित अपना आवास देने की पेशकश की है. हनमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने कहा कि वह राहुल गांधी का इस पवित्र शहर में स्वागत करते हैं और उन्हें अपना आवास प्रदान करना चाहते हैं.
कांग्रेस चला रही ‘मेरा घर-राहुल गांधी का घर’ मुहिम
दरअसल राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है. इस नोटिस के बाद से कांग्रेस ‘मेरा घर, राहुल गांधी का घर’ मुहिम चला रही है. इसी बीच अब महंत संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहने की ऑफर दिया है.
राहुल गांधी को आना चाहिए अयोध्या
महंत संजय दास ने कहा कि राहुल गांधी अगर हनुमानगढ़ी परिसर में आना और रहना चाहें तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए. हनुमानगढ़ी का दौरा कर यहां पूजा करनी चाहिए. महंत संजय दास ने कहा कि मंदिर परिसर में ऐसे कई आश्रम हैं. वह हमारे आश्रम में आ सकते हैं और रह सकते हैं, हमें खुशी होगी. कहा जा रहा है कि वर्ष 2016 में जब राहुल गांधी मंदिर में आए थे, तो महंत ज्ञान दास ने उन्हें आशीर्वाद दिया था.
Also Read: यूपी में अब एक ही आयोग से होगी शिक्षक भर्ती, टीईटी परीक्षा का भी जिम्मा, योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला
कौन हैं हनुमानगढ़ी के संजय दास
संजय दास हनुमानगढ़ी के सांगरिया पट्टी के महंत ज्ञान दास के करीबी शिष्यों में एक हैं. वे महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं. महंत संजय दास ने संकट मोचन सेना नाम से अपना संगठन भी बनाया हुआ है. हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. संजय दास के इस बयान को कांग्रेस और राहुल गांधी के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. उन्हें भाजपा विरोधी भी माना जाता है. संजय दास के इस बयान के बाद अयोध्या के अन्य संतों की ओर से फिलहाल राहुल गांधी के मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
राहुल गांधी को पहले भी मिल चुका है आशीर्वाद
इससे पहले इस वर्ष गाजियाबाद के लोनी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दिया था. राहुल गांधी को संबोधित पत्र में पुजारी ने उनके प्रयास में सफलता की कामना की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह का काम देश की भलाई के लिए किया जा रहा है.