Ayodhya: पीओके वापस लेने के लिए अयोध्या में हो रहा महायज्ञ, पद्म विभूषण रामभद्राचार्य करा रहे आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उठ रहे विवाद पर आचार्य रामभद्राचार्य ने कहा कि गर्भ गृह का मंदिर पूरा हो गया, इसलिए भगवान स्थापित हो रहे हैं और ऊपर बनता रहेगा. पुनर्वसु नक्षत्र भी है, त्रेता की छाया है बहुत उचित समय है.

By Amit Yadav | January 15, 2024 3:26 PM
an image

अयोध्या: पद्म विभूषण संत रामभद्राचार्य ने अयोध्या में मीडिया से बातचीत में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमें मिल जाए, इसलिए 1008 कुंडीय हनुमंत महायज्ञ हो रहा है. यह पहला निष्काम यज्ञ है. केवल यह कामना है कि पीओके हमें मिल जाए. हनुमान जी पर पूरा विश्वास है. जब वह सीता को ला सकते हैं तो हमारी जमीन भी वापस ला सकते हैं. वह सोमवार को अयोध्या में मीडिया से बात कर रहे थे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम के आने के बाद अयोध्या वासियों की जो प्रतिक्रिया हुई थी, वही प्रतिक्रिया मेरी है. मेरे हर्ष का कोई ठिकाना नहीं है. दो प्रतिज्ञा की थी पहली कि श्री अयोध्या में रामकथा करने तब आऊंगा, जब राम जन्मभूमि का निर्णय हो जाएगा. दूसरी प्रतिज्ञा की थी कि अपनी रामकथा में श्री राम का राज्याभिषेक का उत्तर तब करूंगा, जब निर्णय हमारे पक्ष में आ जाएगा. दोनों प्रतिज्ञा पूरी हो गई. मैं बहुत खुश हूं.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ पहाड़ों से ज्यादा ठंडा, कई स्थानों पर कोल्ड डे एलर्ट, स्कूलों में छु्ट्टियां बढ़ी

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उठ रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि गर्भ गृह का मंदिर पूरा हो गया, इसलिए भगवान स्थापित हो रहे हैं और ऊपर बनता रहेगा. पुनर्वसु नक्षत्र भी है, त्रेता की छाया है बहुत उचित है. प्रधानमंत्री उसके लिए केवल दुग्ध आहार कर रहे हैं. वह 11 दिन अन्न नहीं लेंगे. क्या ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा है.

Also Read: लखनऊ के सिविल और लोकबंधु अस्पताल में नए निदेशक, स्वास्थ्य विभाग में 10 अधिकारियों के तबादले

Exit mobile version