Ayodhya News: सीएम योगी अयोध्या में, श्रीराम की पैड़ी पर बन रही दर्शक दीर्घा को देखा

Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या में हैं. उन्होंने मंगलवार देर रात अयोध्या के विकास कार्यों का जायजा लिया.

By Amit Yadav | August 7, 2024 9:49 AM

अयोध्या: दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या (Ayodhya News) पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां चल रहे विकास कार्यों का मंगलवार देर रात तक जायजा लिया. उन्होंने साकेत सदन (अफीम कोठी) का निरीक्षण किया. यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली. वो राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi Ayodhya) भी पहुंचे. उन्होंने वहां हो रहे कार्यों को देखा और दर्शक दीर्घा के निर्माण की जानकारी ली.

अफसरों को निरीक्षण के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने रात्रि निरीक्षण के दौरान अफसरों को निर्देश दिया कि हर काम समयबद्ध तरीके से हो. किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अफसरों को समय-समय पर कार्यों के निरीक्षण का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि गुणवत्ता ही हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए हर काम में गुणवत्ता जरूरी है. सीएम के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह भी मौजूद थीं.

साधु-संतों व धर्माचार्यों से मिले सीएममुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi News) ने अपने अयोध्या दौरे के पहले दिन मंगलवार को साधु-संतों व धर्माचार्यों से भी मुलाकात की. सरयू अतिथि गृह में रात को साधु-संतों व धर्माचार्यों से उनका कुशलक्षेम पूछा. सभी संतों से व्यक्तिगत रूप से बात की. संतों से उनकी समस्याएं भी पूछीं. सीएम ने साधु-संतों संग रात्रिभोज भी किया. इस दौरान दशरथ महल के महंत बिंदु गद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य, धर्मदास महाराज, राजकुमार दास, कमल नयन दास, महंत रामदास, महंत अवधेश दास, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, शशिकांत दास, विधायक वेदप्रकाश गुप्त आदि मौजूद थे.

मिल्कीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिले

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा (Milkipur Vidhan Sabha) चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा की. उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. साथ ही 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रत्येक परिवार से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है. हमारे कार्यकर्ता हर हाल में आमजन से जुड़कर विकास के मुद्दे लोगों तक पहुंचाएं. विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें. सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया है. विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले.

Also Read: सीएम योगी आज करेंगे परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति का अनावरण

Also Read: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनेगा 100 बेड का सेंट्रल अस्पताल

Next Article

Exit mobile version