Ayodhya News: अयोध्या के पीड़ित परिवार को सीएम योगी ने भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि
Ayodhya News: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में सपा नेता और उसका नौकर गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नेता के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.
अयोध्या: दुष्कर्म पीड़िता 12 साल की बच्ची के परिवार को सीएम योगी आदित्यानाथ ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है. अयोध्या (Ayodhya News) के स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान शनिवार शाम को पांच लाख रुपये का चेक लेकर पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. विधायक ने कहा कि परिवार को किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उसे मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद थे.
आरोपी पर कार्रवाई से परिवार संतुष्ट
भदरसा में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर शनिवार दोपहर मुख्य आरोपी मोइद खान के अवैध निर्माण बुलडोजर चला था. साथ ही उसकी बेकरी का लाइसेंस भी कैंसिल की गया था. इसके बाद देर शाम उन्हें पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया. विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़ित बच्ची की मां से बातचीत की और कार्रवाई के बारे में पूछा. इस पर परिवार ने कहा कि सरकार ठीक कार्रवाई कर रही है.
ये है मामला
अयोध्या में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म में सपा नेता और बेकरी के कर्मचारी का नाम सामने आया है. मामले का खुलासा बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ. इस मामले में पुलिस ने सपा नेता मोइद खान और कर्मचारी को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था. सपा नेता की फोटो अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ ही वायरल हुए हैं. इस मामले में यूपी में सियासत तेज हो गई है. सरकार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. समावादी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. वहीं बसपा ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.
पीड़िता को धमकाने के मामले में तीन पर एफआईआर
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों ने महिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों पर सुलह का दबाव बनाया. पुलिस ने भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य पर आरोप लगाया है कि पहले सुलह समझौता का दबाव बनाया. इसके बाद इनकार करने पर निपट लेने की धमकी देकर चले गए. एफआईआर मे यह कहा गया है कि पीड़िता की हत्या के इरादे से ये लोग अस्पताल पहुंचे थे.
Also Read: अयोध्या में बच्ची से हैवानियत पर राजनीति तेज- बीजेपी, सपा और BSP में जुबानी जंग
Also Read: अयोध्या मामले में एसओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, मुख्य आरोपी के संपत्ति की जांच का आदेश