Ayodhya News: अयोध्या के रामसेवकपुरम में लगी आग, मजदूरों का अस्थायी आवास जलकर राख

अयोध्या (Ayodhya News) में रामसेवकपुरम में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. इससे मजदूरों का अस्थायी निवास जलकर खाक हो गया. आग शार्ट सर्किट के कारण लगी बतायी जा रही है.

By Amit Yadav | May 9, 2024 7:25 PM

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अयोध्या स्थित (Ayodhya News) रामसेवकपुरम में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इससे वहां लाखों रुपये के सामान के जलने की सूचना है. आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है. आग लगने की सूचना के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस पर विहिप के लोगों ने नाराजगी भी जताई. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. इस हादसे में रामलला की दो मूर्तियां भी आग की चपेट में आने से बची हैं.

एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
रामसेवकपुरम (Ayodhya News) में दोपहर लगभग दो बजे मजदूरों के लिए बने अस्थायी ब्लॉक में आग लग गई. यहां बन रही धर्मशाला के निर्माण में लगे लगभग 75 मजदूर रहते हैं. इसी भवन में अचानक आग लग गई थी. इससे पहले की आग पर काबू पाया जाताा, वहां रखे मजदूरों के कपड़े, अनाज, बर्तन आदि आग की चपेट में आ गए और जल गए. बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन लगभग एक घंटे बाद एक छोटा वाहन भेजा गया. आग बुझाने के बाद दो बड़े वाहन रामसेवकपुरम पहुंचे.

विहिपि पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी
विहिप के पदाधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की इस देरी पर नाराजगी जताई है. उनका कहना था कि अयोध्या जैसी जगह पर फायर ब्रिगेड की इस तरह की देरी ठीक नहीं है. समय पर कार्रवाई न होने से नुकसान ज्यादा हुआ है.

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version