Ayodhya News: अयोध्या दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी ने बैठायी उच्चस्तरीय जांच, बोले सांसद अवधेश प्रसाद
Ayodhya News: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसके नौकर को आरोपी बनाया गया है. सपा पर अपने कार्यकर्ता को बचाने का आरोप लग रहा है.
लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya News) में 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी ने उच्चतरीय जांच बैठायी है. जांच कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में ये बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दुष्कर्म का मामला बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है. सपा की मांग है जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कानून में जितनी कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. जो भी आरोपी है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए. उन्हें 20 लाख रुपये दिया जाए.
आरोपी के साथ है सपा सांसद की फोटो
दुष्कर्म मामले सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी मोईद खान की कई फोटो घटना के बाद से वायरल हो रही हैं. इसको लेकर सपा सांसद बैकफुट पर थे. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व विधायक पवन पांडेय और अन्य नेता इस मामले में डीएनए जांच की मांगकर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने अभी तक मोईद खान पर कोई कार्रवाई भी नहीं की है. अब सांसद अवधेश प्रसाद ने उच्चस्तरीय जांच की बात कही है.
Also Read: लखनऊ में क्यों चर्चा में है बीजेपी नेता का लगाया बैनर, जानें ऐसा क्या है लिखा