19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya News: अयोध्या के राम पथ और भक्ति पथ पर लगी हजारों लाइट हुई चोरी

Ayodhya News: अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है. जमीन घोटाले के बाद अब राम पथ और भक्ति पथ पर लगी लाइट्स चोरी हो गई हैं. इससे पहले बारिश में राम पथ पर गड्ढों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण की फजीहत कराई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya News) में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो गई. ये घटना अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुई है. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स से रामपथ के पेड़ों पर ये लाइट लगवाई थी. कुल 6,400 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगवाई थीं.

चोरी होने के दो महीने बाद एफआईआर

न्यूज एजेंसी भाषा से मिले इनपुट के अनुसार फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने बताया है कि रामपथ (Ayodhya Ram Path) और भक्तिपथ (Ayodhya Bhakti Path) पर लगाई गई 3,800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो गई हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि थाने में एफआईआर कराई है. रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं. 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो गई हैं. फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राम पथ पर बारिश में हो गए थे गड्ढे

अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं. बारिश में राम पथ सहित अयोध्या में जहां भी विकास कार्य या सौंदर्यीकरण हुआ था, वहां का बुरा हाल सामने आया था. राम पथ पर बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. उस समय भी अयोध्या विकास प्राधिकरण की कार्यशैली को लेकर उंगलियां उठी थीं. अब लाइट चोरी की घटना सामने आई है. खासबात ये है कि इन मई में घटना को खुलासा हुआ और रिपोर्ट 9 अगस्त को लिखाई गई.

Also Read: यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं को नगर बसों में मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा

Also Read: सीएम योगी ने 1036 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel