25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या रैली स्थगित, डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण अब 11 जून को यूपी भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे

बृजभूषण सिंह ने पहले एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच का हवाला देते हुए अयोध्या में 5 जून की अपनी जन चेतना महारैली को स्थगित करने की घोषणा की थी.

लखनऊ. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद बृजभूषण सिंह 11 जून को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के कटरा इलाके में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत किया जा रहा है.बृजभूषण सिंह ने पहले एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच का हवाला देते हुए अयोध्या में 5 जून की अपनी जन चेतना महारैली को स्थगित करने की घोषणा की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देश ” थे.

अयोध्या में 5 जून को होना था संत सम्मेलन

शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में, सिंह ने कहा, “ समाज में फैली बुराई पर विचार करने के लिए 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. लेकिन अब जब पुलिस आरोपों की जांच कर रही है, और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए, ‘जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो’ कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. अयोध्या चलो’ कार्यक्रम को लेकर वह सुर्खियों में रहे थे. इस रैली को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे थे.

राजनीतिक विरोधियों पर झूठे आरोप लगाने का आरोप

सांसद बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि “मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं, हालांकि, अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें रैली के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है. सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ देशभर में आंदोलन चल रहा है. धरना और प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं. भाजपा विरोधी दल ही नहीं, छात्र संगठन और सामाजिक संगठन भी भाजपा सांसद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. हाल ही में खांप पंचायतों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें