Ayodhya Ram Mandir : रामलला का आज से सभी कर सकेंगे दर्शन, यूपी पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर

आयोध्या में आज से आम श्रद्धालुओं को भी रामलला के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंदिर जाने पर पर लगी रोक खत्म हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखकर साफ है कि वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसको लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं.

By Sandeep kumar | January 23, 2024 7:42 AM
an image

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आज पहली सुबह श्रीराम लला की पूजा करने और दर्शन करने के लिए मुख्य द्वार पर सुबह 3.00 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई. आज से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के द्वार खुल जाएंगे. ताकि रामलला का दर्शन कर सकें. सभी श्रद्धालुओं गर्भगृह में विराजमान आराध्य के साथ नवीन विग्रह को भी श्रद्धालु निहार सकेंगे. भीड़ बढ़ने पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन की अवधि को विस्तार देगा. दर्शन की शुरुआत सुबह 7.00 बजे से होगा. पहली पाली में सुबह 11:30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे. इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर 2.00 से शाम 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. यदि भक्तों की भीड़ बढ़ी तो दर्शन की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा. इस बीच सोमवार को भी आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर सके. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सिर्फ विशिष्ट अतिथियों को ही दर्शन कराया गया. अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन 20 जनवरी की सुबह से बंद कर दिए गए थे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को फाइनल टच देने के उदेश्य से ट्रस्ट ने यह निर्णय किया था. इस बीच रविवार की रात विराजमान रामलला के विग्रह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव्य मंदिर में स्थापित करने के लिए पुजारियों को सौंपा. नवीन विग्रह की स्थापना के बाद मंगलवार से राम मंदिर में दोनों विग्रहों के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को सुलभ हो सकेंगे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: कौन हैं रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज?
यूपी पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर

इसको लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं. वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सफल और सुरक्षित आयोजन होने पर दिल्ली पुलिस समेत तमाम राज्यों की पुलिस इकाई ने यूपी पुलिस को बधाई दी है. दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के लिए आए गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अभेद सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था व सफल आयोजन करने के लिए यूपी पुलिस की हम सराहना करते हैं. दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट का जवाब देते हुए यूपी पुलिस ने लिखा है कि सराहना के लिए आभार. बता दें कि पुलिस विभाग की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की गई मांग के आधार पर सोमवार तक आम जन के लिए मंदिर जाने पर लगी रोह आज से हट गई है.

रामलला की होगी छह बार आरती

अब रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी. इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी. आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे. अब तक रामलला विराजमान की दो आरती होती थीं. वहीं रामलला के पुजारियों के प्रशिक्षक आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण ने कहा कि अब रामलला की मंगला, शृंगार, भोग, उत्थापन, संध्या व शयन आरती होंगी. संभव है उत्थापन आरती पुजारी खुद कर लें और फिर दर्शन के लिए पर्दा खोलें. इसे लेकर ट्रस्ट जल्द ही घोषणा करेगा.

Also Read: Ayodha Ram Mandir: रामनवमी पर सूर्य देव करेंगे भगवान श्रीराम का अभिषेक, 6 मिनट तक दमकेगा प्रभु का ललाट
रामलला को दोपहर में हर घंटे लगेगा भोग

बता दें कि रामलला को दोपहर में पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा. रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे. विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण करेंगे.

Exit mobile version