23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले रामलला का दर्शन करना मेरा सौभाग्य

अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. देश विदेश से रामलला का दर्शन पूजन करने लोग आ रहे हैं. इससे पहले यूपी व अरुणाचल प्रदेश की कैबिनेट रामलला का दर्शन कर चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान भी परिवार सहित अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद गुरुवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सहित पूरी कैबिनेट अयोध्या पहुंचे. 51 सदस्यीय दल में सभी मंत्री व विधायक शामिल थे. राजर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर यूपी सरकार के मंत्रियों ने पूरी कैबिनेट का स्वागत किया.

अयोध्या में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में वे दो बार कारसेवा कर चुके हैं. आज पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या आया हूं यह मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे गोवा के गांव अयोध्या बन चुके थे. पूरा प्रदेश राममय था.

Also Read: सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र, कहा ये नेह नाता बहुत पुराना है….

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा राम मंदिर बनने की वजह से हम लोग अयोध्या आ पाए हैं. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी और राम मंदिर ट्रस्ट का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. सीएम ने कहा कि गोवा को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत अयोध्या से जोड़ा जाएगा. जिससे वहां के लोग रामलला का दर्शन आसानी के साथ कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यदि भूमि दी तो वह अयोध्या में गोवा का भवन जरूर बनना चाहेंगे. कहा अब तो यहां आना-जाना लगा ही रहेगा. ऐसे में यहां गोवा भवन बनना आवश्यक है. गोवा से ट्रेन के जरिए आए 2000 श्रद्धालुओं ने भी रामलला के दर्शन किए.

इससे पहले एयरपोर्ट पर योगी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों व विधायकों को माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद सभी लोगों ने अयोध्या पहुंच कर रामलला का दर्शन पूजन किया. सभी लोग रामलला का दर्शन कर काफी खुश व उत्साहित दिखे. जय श्रीराम के नारों से मंदिर गूंज उठा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी लोगों को प्रसाद दिया गया.

गौरतलब है कि अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. देश विदेश से रामलला का दर्शन पूजन करने लोग आ रहे हैं. इससे पहले यूपी व अरुणाचल प्रदेश की कैबिनेट भी रामलला का दर्शन कर चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान भी परिवार सहित अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

Also Read: UP Weather Today: यूपी में सर्दी के सितम से राहत, कोहरे ने किया स्वागत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें