Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होगा लेजर शो और इको फ्रेंडली आतिशबाजी, ये कलाकार बांधेंगे शमां

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह दौरान पूरे भारत के संस्कृति का दर्शन होंगे. साथ ही राम की पैड़ी पर इको फ्रेंडली आतिशाबाजी व लेजर शो का भी आयोजन होगा. वहीं मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल जैसे दिग्गज कलाकार भी अयोध्या की सुरमयी शाम को सजाएंगे.

By Sandeep kumar | January 22, 2024 10:33 AM

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने घर में विराजमान होने की आखिरकार वह शुभ घड़ी आज ही आ गयी है, जिसका इंतजार 500 वर्षों से था. इस दिन पर पूरे रामनगरी को सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही सारी व्यवस्था की कमान संभाली और निरंतर निरीक्षण कर अभूतपूर्व आयोजन का निर्देश भी दिया. आज रामनगरी में पूरे भारत के संस्कृति का दर्शन होंगे. संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी. इनमें यहां आंध्र प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मेजबान उत्तर प्रदेश की झलक प्रस्तुत होगी. वहीं मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकार भी अयोध्या की सुरमयी शाम को सजाएंगे. राम की पैड़ी पर इको फ्रेंडली आतिशाबाजी व लेजर शो का भी आयोजन होगा. आज प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद अनेक आयोजन होंगे. बता दें कि शाम 6.00 बजे से श्रीराम भारती कला केंद्र की तरफ से रामकथा पार्क में रामलीला होगी. वहीं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में शाम 6.30 बजे से 7.00 बजे तक राम की पैड़ी पर सरयू आरती होगी. यहीं 7.00 बजे तक प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया गया है. शाम 7.30 बजे से 7.45 तक राम की पैड़ी पर लेजर शो होगा. इसके बाद इको फ्रेंडली आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया जाएगा.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का यहां होगा लाइव प्रसारण, जानें कितने बजे होगा शुरू
मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल के कार्यक्रमों से सुरमयी होगी शाम

रामनगरी में प्राण-प्रतिष्ठा की शाम पद्मश्री मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकारों से सुरमयी होगी. तुलसी उद्यान में रात 8.00 से 9.00 बजे तक मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा. इसी अवधि में कन्हैया मित्तल रामकथा पार्क में प्रस्तुति देंगे. तुलसी उद्यान में शाम 7.00 से 8.00 बजे तक उज्जैन के शर्मा बंधु भजनों की सुर गंगा में डुबकी लगाएंगे. इसी अवधि में राम कथा पार्क नागपुर के वाटेकर सिस्टर्स की प्रस्तुति होगी. प्रतिदिन की भांति सुबह 10.30 से भजन संध्या स्थल पर देवकीनंदन ठाकुर की श्रीरामकथा होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के लोकनृत्यों के कलाकारों के साथ ही संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकारों की तरफ से अयोध्या के 100 चिह्नित स्थलों पर सांस्कृतिक शोत्रायात्रा होगी. इसमें हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version