Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी कर्मी को लगी गोली, लखनऊ रेफर

अयोध्या श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में पीएसी के कमांडो के साथ हादसा हो गया. 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात कमांडो को गोली लगी है. गोली कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है.

By Amit Yadav | March 27, 2024 6:20 PM
an image

अयोध्या: श्री राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में तैनात पीएसी का एक प्लाटून कमांडर राम प्रसाद (53) अपनी ही रायफल से गोली लगने से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल प्लाटून कमांडर को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि रायफल के साफ करते समय ये हादसा हुआ है. गोली उनके सीने से आर-पार हो गई है. अयोध्या के आईजी रेंज प्रवीण कुमार के अनुसार गोली पीएसी कमांडो के सीने के पार हो गई है. गोली कैसे चली, इसकी जांच की जा रही है. उसे पहले अयोध्या के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफरकर दिया गया. जहां उसे आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

एके-47 साफ करते समय लगी गोली
मंगलवार शाम लगभग 6 बजे राम मंदिर चौकी पर बैठे थे. इसी दौरान एके-47 साफ करते समय गोली चल गई. गोली उनके बायीं तरफ सीने पर लगी और पार हो गई. राम प्रसाद गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़े. वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए. घटना के बाद आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी, पीएसी के जवान भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. घायल कमांडो को जांच के बाद उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंदिर परिसर में गोली चलने से हड़कंप
उधर श्री राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. हाई सिक्योरिटी जोन होने के कारण सभी अलर्ट हो गए. श्रद्धालु भी इस घटना से अचंभित रह गए. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सबको समझाबुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है कि घायल कमांडो का परिवार लखनऊ में रहता है. उन्हें भी हादसे की सूचना दे दी गई है.

Exit mobile version