10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बार कोड के जरिए ही मिलेगी एंट्री, टिन शेड शहर कराया जा रहा तैयार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में राममला के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित तैयारियों के साथ व्यवस्था संबंधी कार्यों को भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों के ठहरने की व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से आगरा, वाराणसी, प्रयागराज का एक टेंट हाउस काम कर रहा है.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों और अन्य श्रद्धालुओं के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व्यवस्था बनाने में जुट गया है. इस समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस मौके पर देश विदेश से कई वीआईपी मेहमान भी पधारेंगे. इसके अलावा भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. हालां​कि ट्रस्ट की ओर से 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ही लोगों से आने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए ट्रस्ट ने कई तरह के इंतजाम करना शुरू कर दिया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अगर 10 से 15 हजार लोग रात में रुकना चाहते हैं, तो उन्हें आश्रय, भोजन और पानी कहां मिलेगा, इस उद्देश्य के लिए ट्रस्ट एक नया टिन-शेड शहर बसा रहा है, जो कम से कम फरवरी के अंत तक बना रहेगा. उन्होंने बताया कि देशभर से विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुभवी कार्यकर्ता इस काम के लिए स्थिति के अनुसार बुलाए जा रहे हैं और सबको कोई ना कोई काम बताया जा रहा है. सभी लोग जिम्मेदारी से अपने काम कर रहे हैं.

वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर की कंपनियों को दी गई जिम्मेदारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में राममला के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित तैयारियों के साथ व्यवस्था संबंधी कार्यों को भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों के ठहरने की व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से आगरा, वाराणसी, प्रयागराज का एक टेंट हाउस काम कर रहा है. सा​थ ही एक टेंट हाउस अयोध्या के बगल में दर्शन नगर का काम कर रहा है. एक अयोध्या छावनी का टेंट हाउस भी काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर शौचालय निर्माण का काम जौनपुर के कंपनी को दिया गया है. साउंड सिस्टम का काम प्रयागराज की कंपनी देखेगी. इसी तरह लाइट सिस्टम अलग-अलग लोगों को दिया गया है. सभी लोग अयोध्या छावनी से जुड़े हुए हैं.

Also Read: अयोध्या एयरपोर्ट को मिला कोड, बलिदानी परिवारों से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन-विराट सहित इन हस्तियों को न्योता अयोध्या के घरों में 400 कमरों का इंतजाम

चंपत राय ने बताया कि हमारी योजनाएं ठीक प्रकार से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि अयोध्या में लोगों के ठहरने के उद्देश्य से लगभग 400 कमरे देख लिए गए हैं. किसी कमरे में परिवार, किसी कमरे में दो लोग, कहीं एक व्यक्ति कैसे ठहर सकता है, इसका इंतजाम किया गया है. जो श्रद्धालु टेंट सिटी में ठहरने में असमर्थ होंगे, उन्हें यहां ठहराया जा सकेगा. इस तरह अन्य कमरों की व्यवस्था लगातार की जा रही है. अयोध्या के सभी आश्रम, अन्य बड़े-बड़े संगठन भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं.

थाइलैंड की अयुत्थया की रज पहुंची

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की तरह एक और योध्या थाइलैंड में भी बसती है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘अयुत्थया’ कहते हैं. वहां. से आयी पावन रज को गोविंद देव गिरी महाराज ने चंपत राय को सौंपा है.

Undefined
अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बार कोड के जरिए ही मिलेगी एंट्री, टिन शेड शहर कराया जा रहा तैयार 2
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बिना निमंत्रण नहीं आने की अपील

इसके साथ ही चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या नहीं आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें. या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें. उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को पोष शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर सभी लोग भजन कीर्तन करिए. अभिजीत मुहूर्त है मृक्षरा नक्षत्र है सभी प्रकार से शुभ दिन है. सभी के परिवार का कल्याणकारी दिन है, भजन कीर्तन करिए, श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ करिए.

कोड के आधार पर समारोह में मेहमानों को मिलेगी एंट्री

खास बात है ​कि इस समारोह में चाहे कोई आम इंसान हो या खास किसी को भी आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के मुताबिक कार्यक्रम में जिन मेहमानों को न्योता दिया जाएगा. उन्हें न्योते के साथ एक लिंक भी साझा किया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ये पंजीकृत हो जाएगा और फिर एक बार कोड आएगा. इसी बार कोड के आधार पर समारोह में मेहमानों को एंट्री मिलेगी. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चार हजार संतों समेत उद्योग, खेल, कला, साहित्य समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी वीवीआईपी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से करीब सात हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा भी 25 हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें