18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रूट डायवर्जन लागू, इन रास्तों से निकाले वाहन, जरूरत के लिए नोट करें ये नंबर

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आज दिन है. इसलिए रामनगरी में देश-विदेश के कई मेहमान व पीएम मोदी और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तक शामिल हो रहे हैं. इसी वजह से शहर में दो दिन के लिए कुछ नियम बना दिए गए हैं. साथ ही 23 जनवरी तक छोटे-बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है.

अयोध्या में जिसका पल का लोगों को बेसब्री से वर्षों से इंतजार था वह शुभ घड़ी आ गयी है.भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आज दिन है. इसलिए रामनगरी में देश विदेश के कई मेहमान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तक शामिल हो रहे हैं. अब क्योंकि मेहमान वीवीआईपी हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी उतनी ही सख्त रहने वाली है. इसी वजह से शहर में दो दिन के लिए कुछ नियम बना दिए गए हैं. सबसे बड़ा नियम तो यह है कि बाहरी गाड़ी अयोध्या में एंट्री नहीं होगी और ना ही बाहरी लोगों को आने की इजाजत होगी. अगर कोई व्यक्ति अयोध्या का ही रहने वाला है और अपने घर के लिए निकलेगा तो उस स्थिति में विशेष पहचान पत्र दिखाकर ही आगे जाने की इजाजत मिलेगी. साथ ही शहर में समारोह को लेकर 23 जनवरी तक छोटे-बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है. सीतापुर की तरफ से गोंडा, मनिकापुर और बस्ती की तरफ जाने वाली बसें व भारी वाहन इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर और करनैलगंज होते हुए जा सकेंगे. सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसें और बड़े वाहन बाराबंकी और अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड वाया बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे. वहीं डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर जा सकेंगे. इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा का कॉरपोरेट घरानों में धूम, PVR करेगा लाइव स्क्रीनिंग तो जलेबी बांटेंगे अदाणी
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन

वहीं कानपुर से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे. कानपुर की तरफ से आने वाली बसें और बड़े वाहन बाराबंकी और अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे.

आगरा एक्सप्रेसवे की तरफ से आने वाले भारी वाहन

आगरा एक्सप्रेस वे से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और बड़े वाहन आगरा एक्सप्रेसवे से उतरकर मोहान रोड होते हुए मोहान, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांए मोहनलालगंज चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे.

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन

हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और बड़े वाहन मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुए जा सकेंगे. हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और बड़े वाहन दुबग्गा तिराहा, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, गुडंबा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा अंडरपास, किसान पथ, सुलतानपुर रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: श्री राम आज विराजेंगे मंदिर में, देश भर में मनाई जाएगी दीपावली
इन मार्गों को बनाया गया है ग्रीन कारीडोर

  • अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर रोड शहीदपथ के रास्ते, कमता, चिहनट से अयोध्या मार्ग

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कुमारगंज कट से मिल्कीपुर के रास्ते

  • अहिमामऊ, इंदिरानहर, किसानपथ से बाराबंकी के रास्ते

  • अयोध्या रोड पर 22 जनवरी तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

  • अयोध्या रोड पर भारी कमर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है

  • इन वाहनों को ट्रैफिक पुलिस वैकल्पिक मार्ग पर भेज रही है

  • कामर्शियल वाहन 22 जनवरी तक अब वैकल्पिक मार्ग के रास्ते संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर और महाराजगंज जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें