Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan in Ayodhya Shilanyas Ram Mandir UP News Update अयोध्या : अयोध्या में असम के कलाकार रंजीत मंडल भगवान राम के बचपन से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा से जुड़ी मूर्तियां बना रहे हैं. ये मूर्तियां राम मंदिर के प्रांगण में लगायी जाएंगी. असम के सिलचर के रहने वाले रंजीत मंडल 2013 से अयोध्या में रहकर मूर्ति बना रहे है. जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल रंजीत मंडल को यहां लेकर अयोध्या आए थे और तब से वे यहीं बस गये.
Ayodhya: Ranjit Mandal, a sculptor from Assam is making statues depicting Lord Ram's journey from childhood till coronation. His statues will be placed at courtyard of #RamTemple.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2020
He says, "I cannot express my happiness. I started this work in 2013." pic.twitter.com/SIEu99ER5L
रंजीत मंडल के पिता और उनका ढाई साल का बेटा भी मूर्ति बनाने में सहयोग करता है. कलाकार रंजीत के द्वारा बनायी गयीं मूर्तियां राम जन्मभूमि परिसर में लगायी जाएंगी. इन्हें अयोध्या में असम के कलाकार रंजीत मंडल बना रहे हैं. रंजीत मंडल मुताबिक उन्हें 1997 में स्वर्गीय अशोक सिंघल द्वारा असम से राम कथा कुंज के लिए मूर्ति निर्माण के लिए बुलाया था.
Also Read: Ram Mandir : भूमि पूजन के मंच पर पीएम मोदी के साथ विराजेंगी सिर्फ पांच हस्तियांमूर्तिकार रंजीत मंडल ने बताया कि वो 2013 से इस कार्यशाला में भगवान श्री राम के विभिन्न प्रसंगों पर मूर्ति तैयार कर रहे हैं. उनके पिता ने भी मूर्तियों को तैयार करने में उनका सहयोग किया. उनके मुताबिक, मूर्तियों के माध्यम से रामायण का कोई एक दृश्य बनाया जाता है और इन्हें बनाने में वक्त लगता है.
Upload By Samir Kumar