9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से पहले पुजारियों-सेवकों के वेतन में इजाफा, जानें कितनी बढ़ी सैलरी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेतन वृद्धि के साथ ही अब रामलला के पुजारी और सेवादारों को सरकारी सुविधाओं जैसी सुविधाएं देने का भी फैसला किया है. ट्रस्ट की इस योजना के तहत मंदिर कर्मचारियों को चिकित्सीय सेवा, यात्रा भत्ता और निवास का भत्ता भी आने वाले समय में मिलेगा.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का​ निर्माण कार्य जारी है. जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां तेजी से कार्य संपन्न कराने के लिए कारीगरों की संख में इजाफा किया गया है. वहीं दीपावली पर दीपोत्सव को लेकर भी तैयारी की जा रही है.इस बीच रामलला के पुजारियों को दीवाली के पहले तोहफा मिला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के सेवकों के वेतन में इजाफा किया है. बीते छह महीनों में दूसरी बार वेतन में वृद्धि की गई है. वेतन वृद्धि के बाद अब मुख्य पुजारी की सैलरी 25000 से बढ़कर 32900 रुपए हो गई है. इसी तरह अन्य सेवकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है. खास बात है कि इसके अलावा पुजारियों को स्वास्थ्य बीमा, टीए-डीए भी दिया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इस फैसले का पुजारियों ने स्वागत करने के साथ आभार जताया है.

छह महीने में दूसरी बार बढ़ा गया वेतन

अयोध्या में विराजमान रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान रामलला के सेवकों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने छह महीने के भीतर दूसरी बार पुजारियों के वेतन में वृद्धि की है. चंद महीनों बाद एक बार फिर से रामलला के मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है. सितंबर माह से रामलला के मुख्य पुजारी का वेतन बढ़ाया गया है, इसमें 25000 वेतन पा रहे मुख्य पुजारी का वेतन 32900 कर दिया गया है. इसके साथ ही 20000 वेतन पा रहे सहायक पुजारियों का वेतन 31 हजार रुपए हो गया है.

आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेतन वृद्धि के साथ ही अब रामलला के पुजारी और सेवादारों को सरकारी सुविधाओं जैसी सुविधाएं देने का भी फैसला किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की इस योजना के तहत मंदिर कर्मचारियों को चिकित्सीय सेवा, यात्रा भत्ता और निवास का भत्ता भी आने वाले समय में मिलेगा. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्रस्ट के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि पुजारी और कर्मचारियों में वेतन बढ़ाए जाने को लेकर काफी खुशी है.

राम मंदिर के निर्माण कार्य पर अब तक 900 करोड़ खर्च

इस रामलला के मंदिर निर्माण की बात करें तो भूतल तैयार हो गया है. इसके साथ ही 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी भी चल रही है. वहीं तीसरे तल के साथ मंदिर का 161 फीट ऊंचा शिखर दिसंबर 2024 तक तैयार होगा जिस पर पताका फहराई जाएगी. उससे जुड़ी गतिविधियों में अब तक 900 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के के मुताबिक मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा की संभावित तारीख 22 जनवरी, पीएम मोदी होंगे शामिल

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के मुताबिक 22 जनवरी को संभावित रूप से आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के करीब 10,000 नामी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. ट्रस्ट ने अपील की कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सूर्यास्त के समय देशभर के नागरिकों को अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें