अयोध्या से अक्षय तृतीया पर श्रीराम मंदिर निर्माण की भव्य तस्वीरें आयीं सामने, 80 प्रतिशत बन गया मंदिर

श्री राम जन्मभूमि में निर्माणाधीन राम मंदिर के नवीनतम तस्वीरें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की है. वहीं UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह 'राष्ट्र मंदिर' साकार हो रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 22, 2023 7:44 PM

लखनऊ. अयोध्या नगरी से श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर जारी की गयी है. आज अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि में निर्माणाधीन राम मंदिर के नवीनतम तस्वीरें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी की है. ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोटि कोटि राम भक्तों द्वारा शताब्दी तक किए गए अनवरत संघर्ष की रणनीति के रूप में भगवान श्रीरामलला का भव्य मंदिर अब आकार ले रहा है.

अयोध्या से अक्षय तृतीया पर श्रीराम मंदिर निर्माण की भव्य तस्वीरें आयीं सामने, 80 प्रतिशत बन गया मंदिर 4

बता दें क‍ि मंदिर के गर्भगृह व प्रदक्षिणा पथ पर बीम का कार्य पूरा हो चुका है. इसके अंतर्गत दीवारों पर बीम की गढ़ी शिलाओं को सज्जित किया जा चुका है. इसके बाद अब प्रदक्षिणा पथ की ओर से ही छत की शिलाओं के रखने का कार्य भी शुरू हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत की शिलाओं कहां-कहां और किस तरह संयोजित करने हैं. अब इसका काम भी शुरू हो गया है.

अयोध्या से अक्षय तृतीया पर श्रीराम मंदिर निर्माण की भव्य तस्वीरें आयीं सामने, 80 प्रतिशत बन गया मंदिर 5

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने ट्वीट में कहा कि असंख्य रामभक्तों के अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है.

अयोध्या से अक्षय तृतीया पर श्रीराम मंदिर निर्माण की भव्य तस्वीरें आयीं सामने, 80 प्रतिशत बन गया मंदिर 6

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निर्माण को लेकर कहा कि ‘शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है… सियावर रामचंद्र की जय!’

Next Article

Exit mobile version