18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए बसाई जा रही टेंट सिटी

विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि स्थल अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.

विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी. इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी. इसके अलावा कार सेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जाएगी.

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. शीतकाल में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके. इसके लिए गद्दे-कंबल का भी प्रबंध हो रहा है. यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व स्नान गृह के अतिरिक्त भोजन के लिए भंडारागृह व मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, वह ठेकेदारों द्वारा निर्मित की जाएगी.

Also Read: UP News: एनपीएस घोटाले में 25 जनपदों के अफसरों-कर्मियों पर होगी एफआईआर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भेजा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें