15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या: राम मंदिर में पुजारी के पदों पर भर्ती, मांगे गए ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रवेश परीक्षा की पूरी डिटेल

अयोध्या: इच्छुक अभ्यर्थी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं. अहम बात है कि अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अर्चकों का चयन किया जाएगा.

Ayodhya Ram Temple News: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नए अर्चकों यानी पुजारियों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त है. चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्हें प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है. इससे पहले ट्रस्ट की तरफ से भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार पूजन और भोग की व्यवस्था के लिए ने अर्चकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं. अहम बात है कि अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अर्चकों का चयन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपए पार्टी माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक आवेदकों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक ने छह माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई की हो. ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को रहने खाने की भी व्यस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी.

इससे पहले अयोध्या राममंदिर के रामलला के पुजारियों को तोहफा मिला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के सेवकों के वेतन में इजाफा किया है. बीते छह महीनों में दूसरी बार वेतन में वृद्धि की गई है. वेतन वृद्धि के बाद अब मुख्य पुजारी की सैलरी 25000 से बढ़कर 32900 रुपए हो गई है. इसी तरह अन्य सेवकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है.

Also Read: UP Politics: सपा दफ्तर के बाहर होर्डिंग में अखिलेश यादव को बताया भावी PM, भाजपा बोली- मुंगेरी लाल के हसीन सपने
रामलला के सेवकों के वेतन में इजाफा

भगवान रामलला के सेवकों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने छह महीने के भीतर दूसरी बार पुजारियों के वेतन में वृद्धि की है. चंद महीनों बाद एक बार फिर से रामलला के मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है. सितंबर माह से रामलला के मुख्य पुजारी का वेतन बढ़ाया गया है, इसमें 25000 वेतन पा रहे मुख्य पुजारी का वेतन 32900 कर दिया गया है. इसके साथ ही 20000 वेतन पा रहे सहायक पुजारियों का वेतन 31 हजार रुपए हो गया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेतन वृद्धि के साथ ही अब रामलला के पुजारी और सेवादारों को सरकारी सुविधाओं जैसी सुविधाएं देने का भी फैसला किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की इस योजना के तहत मंदिर कर्मचारियों को चिकित्सीय सेवा, यात्रा भत्ता और निवास का भत्ता भी आने वाले समय में मिलेगा.

राम मंदिर के निर्माण कार्य पर अब तक 900 करोड़ खर्च

इस रामलला के मंदिर निर्माण की बात करें तो भूतल तैयार हो गया है. इसके साथ ही 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी भी चल रही है. वहीं तीसरे तल के साथ मंदिर का 161 फीट ऊंचा शिखर दिसंबर 2024 तक तैयार होगा जिस पर पताका फहराई जाएगी. उससे जुड़ी गतिविधियों में अब तक 900 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के के मुताबिक मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें