13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीता ‘इंडियन आइडल 13’ का खिताब, राम लला के चरणों में समर्पित करेंगे ट्रॉफी

Indian Idol 13 Winner: पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है. इस शो में कई दिग्गजों ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चलाया. ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी होस्ट करते हैं.

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है. इस शो में कई दिग्गजों ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चलाया. ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी होस्ट करते हैं. बीती रात यानी 2 अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले था. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं. शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई. शो में बेस्ट डांसर 3 के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे. फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई. आखिर में विनर अनाउंस किया गया, जोकि ऋषि सिंह रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें