12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: रामोत्सव से पहले अभेद्य होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था, बिना जांच मंदिर के पास नहीं जा सकेगा कोई

अयोध्या में जगह–जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे से सर्विलांस होग. बगैर अनुमति के इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे. भविष्य में रिवर सिक्योरिटी को भी मजबूत किया जाएगा. नदी के किनारे सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

लखनऊ: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था होगी. योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहले से संवेदनशील क्षेत्र रही है.श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. सुरक्षा योजना की दृष्टि से हमारे पास सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस उपलब्ध है. जल्द ही राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी. इसके बाद कोई भी व्यक्ति बगैर जांच पड़ताल के मंदिर के आस-पास भी नहीं पहुंच पाएगा.

आईजी के अनुसार अयोध्या में जगह–जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे से सर्विलांस होग. बगैर अनुमति के इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे. भविष्य में रिवर सिक्योरिटी को भी मजबूत किया जाएगा. नदी के किनारे सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. लोकार्पण के समय की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 37 शासकीय और अशासकीय जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. यहां भी कैमरे लगे होंगे. 22 व 23 जनवरी को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे. जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा, उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी. लेकिन अन्य छोटे वाहनों के लिए भी व्यवस्था लागू की जाएगी कि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को लेकर चंपत राय ने कही ये बात

डायवर्जन की सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मददेनजर खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी सहयोग लिया जाएगा. अराजकतत्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर योजना तैयार कर रही है.

Also Read: PM Modi at Varanasi: पीएम मोदी बोले-महादेव की काशी की मैं जितनी भी सेवा कर पाऊं, वह मुझे कम ही लगती है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें