Ayodhya Ram Mandir: श्री राम मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली फोटो आई सामने, जल्द ही 13 और लगेंगे

अयोध्या श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंदिर के पहले तल का काम लगभग पूरा हो चुका है. मंगलवार को मंदिर में पहला सोने का दरवाजा भी लगा दिया गया. इस दरवाजे पर नक्काशी की गई है.

By Amit Yadav | January 9, 2024 8:03 PM
an image

अयोध्या: श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगा दिया है. मंगलवार को इस दरवाजे की पहली फोटो सामने आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में लगाने के लिए 13 और दरवाजे बन रहे हैं. जिस दरवाजे की फोटो सामने आई है वह गर्भ गृह का मुख्य द्वार है. यह प्राण प्रतिष्ठा से पहने सभी दरवाजे मंदिर में लगा दिए जाएंगे. दरवाजों पर नक्काशी की गई. इनकी आभा देखते ही बनती है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंदिर के तीनों तल पर कुल 46 दरवाजे लगने हैं. इनमें से अधिकतर दरवाजे सोने और कुछ चांदी के हैं.

अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर के “सोने के दरवाजे” की पहली तस्वीर सामने आई है. यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. 3 दिन के अंदर 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे. ये दरवाज़े गर्भगृह की ऊपरी मंज़िल पर लगाये जा रहे हैं. गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा. इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है. राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी.


Also Read: Ayodhya: राम मंदिर में लगेगा 44 फीट ऊंचा ध्वजदंड, 21 कुंतल का घंटा भी पहुंचा अयोध्या, जानें और क्या-क्या मिला!

Exit mobile version