Ram Mandir Pran Pratishtha: सूर्य सी दमक रही श्रीराम की नगरी, मंदिर और अयोध्या फूलों से सजा, देखें फोटो
श्री राम के स्वागत के लिए अयोध्या सज-संवर कर तैयार है. श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज देशवासियों का 500 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा. प्रभु श्री राम के लिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. अवधपुरी में उत्सव सा माहौल है.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर परिसर समेत पूरे अयोध्या धाम को फूलों से सजाया गया है. जन्मभूमि स्थान में अलग-अलग तरह के देशी विदेशी फूलों से सजावट की गई है, जबकि जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सुंदर फूलों की सजावट है.
अयोध्या में स्वर्ग जैसा अहसास हो रहा है। इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद अयोध्या में दस लाख दीयों से दीपोत्सव की भी तैयारी की गई है. वहीं पूरे देश और दुनिया में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। पीएम मोदी और सीएम योगी ने सूर्यास्त के बाद देशवासियों से 5 दीप प्रज्ज्वलित करने का आग्रह किया है.
लता चौक पर लगी वीणा को भी लाइटिंग और फूलों के अद्भुत संगम से रौशन किया गया है. पूरे अयोध्या धाम में म्यूरल पेंटिंग और वॉल पेंटिंग के माध्यम से भगवान श्रीराम की जीवनी से जुड़े अलग-अलग अध्यायों का चित्रण किया गया है.
सूर्यवंश की राजधानी और मंदिर सूर्य की तरह चमक रहा है. अयोध्या धाम सहित पूरे देश के मंदिरों में राम संकीर्तन और राम चरित मानस का पाठ हो रहा है.
फूलों से सजी अयोध्या जी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा और निखर गई है. सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के साथ-साथ देश भर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है.
हर तरफ भगवान राम के भजन गूंज रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों रघुनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया है.
राम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लेजर शो धार्मिक अलख जगा रही है. अयोध्या धाम का ऐसा कोई स्थान नहीं जो फूलों से या एलईडी लाइटिंग से रौशन न किया गया हो.
अयोध्या आने वाले विभिन्न हाईवे भी फूलों और लाइट से सजाए गए हैं. अयोध्या में स्वर्ग जैसा अहसास हो रहा है.