Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को नहीं मिलेंगे होटल, श्री राम मंदिर उद्घाटन के कारण सभी प्री बुकिंग कैंसिल
22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. इस कार्यक्रम में साधु-संतों सहित 25 हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचेंगे. मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिये खुल जाएगा.
लखनऊ: श्री राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर 22 जनवरी को अयोध्या में सभी होटलों की बुकिंग कैंसिल कर दी गयी है. इस दिन के लिये सभी होटलों को प्रशासन ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिये बुक कराया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या दौरे के दौरान ये निर्देश दिये हैं. इससे पहले श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय ने भी 22 व 23 जनवरी को आम जनमानस को अयोध्या न आने की सलाह दी थी.
अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का अंतिम चरण चल रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस आयोजन में शामिल होने के लिये देश-विदेश से 25 हजार से अधिक अतिविशिष्ट मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. इनके लिये होटल व टेंट सिटी की व्यवस्था की जा रही है. इसी के चलते 22 जनवरी को पहले से जिन लोगों ने होटल बुक करा रखे थे, उसे कैंसिल करने के निर्देश दिये गये हैं.
सीएम योगी ने गुरुवार को अयोध्या दौरे के दौरान कहा कि ट्रस्ट ने यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था की जाए. 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे, जिनके पास निमंत्रण पत्र है या तो सरकारी ड्यूटी में तैनात हो. उन्होंने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है, उसको निरस्त किया जाए. जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो. क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आएंगे और अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए.
Also Read: Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को उपलब्ध कराने पर अब तीन जनवरी को सुनवाई
सीएम ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत की भी है. इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए. पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए. साथ ही एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स की भी संख्या को बढ़ाते हुए कैंपिंग की जाए.गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. इस कार्यक्रम में साधु-संतों सहित 25 हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचेंगे. मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिये खुल जाएगा.