Loading election data...

PHOTO: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार

प्रभु श्री राम के स्वागत में अयोध्या सहित पूरा देश राममय हो गया है. श्रद्धालु राम की भक्ति में झूम रहे हैं. अयोध्या को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फूलों से सजाया गया है. राम भक्तों अब सिर्फ अपने आराध्य का ही इंतजार है.

By Amit Yadav | January 22, 2024 12:02 PM
undefined
Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 8

प्रभु की कृपा भयो सब काजु…अर्थात जब प्रभु की कृपा होती है तो सारे काम हो जाते हैं. हिन्दू समाज के 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार सोमवार को प्रभु श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य और दिव्य महल में विराजने जा रहे हैं.

Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 9

अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. अवधपुरी में उत्सव सा माहौल है. फूलों से सजी अयोध्या जी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को दिया जाएगा महाप्रसाद, जानें क्या-क्या मिलेगा
Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 10

आगंतुक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ वहां की हरियाली भी मन मोह लेगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व उप्र वन विभाग की तरफ से यहां प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की दृष्टि से पौधेयुक्त साढ़े सात हजार गमलों को सजाया जा रहा है.

Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 11

जन्मभूमि परिसर में स्थापित नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती भी भावविभोर कर रही है. हरियाली का ध्यान रखते हुए नक्षत्र वाटिका में तैयार हो चुके पेड़ यहां की शोभा व वातावरण को दिव्य-भव्य करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामायणकालीन वैभव को दर्शाने वाले नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्रों से जुड़े 27 पेड़ लगाए गए हैं.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: 114 कलश के औषधीय जल से हुआ श्री राम का स्नान, प्राण प्रतिष्ठा कल
Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 12

पूरे अयोध्या धाम में जगह-जगह फूलों से बने ऊँ, स्वास्तिक व गणेश जी लोगों को ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. लता चौक पर लगी वीणा को भी लाइटिंग और फूलों के अद्भुत संगम से रौशन किया गया है.

Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 13

तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट व उप्र वन विभाग की तरफ से इन्हें परिसर में सजाया जा रहा है. पेड़-पौधों की खुशबू से आगंतुक मंत्रमुग्ध हो जाएं. अयोध्या धाम का ऐसा कोई स्थान नहीं जो फूलों से या एलईडी लाइटिंग से रौशन न किया गया हो. यही नहीं, अयोध्या आने वाले विभिन्न हाईवे भी फूलों और लाइट से सजाए गए हैं.

Photo: श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में झूम रही अयोध्या नगरी, फूलों से बनाए गए तोरण द्वार 14

राम मंदिर प्रांगण में 56 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. इनमें एग्लोनेमा रेड-लिपिस्टक, पिंक, ऐलोकेशिया ब्लैक वेलवेट- कुकुलता, वेस्टिल, फिलोड्रेनड्रॉम रिंग ऑफ फायर-बिरकिन, जेनाडू, रेड कांगो, पिंक फायर, पिंक प्रिसेंज, डिफेनबेकिया व्हाइट, होमालोमेना ब्रांज,  केलेडियम मिक्स,  मेलपिघिया श्रीराम,  ड्रकाना महात्मा,  सेफलेरा, वेरीगेटेड, लोरोपेटलम, रेडार मचेरा, डिफेनबेकिया बोमानी, मोंसटेरा डेलीसिओसा, आर्केड मिक्स, पीस लिली आदि प्रमुख हैं.  

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 13 हजार सुरक्षाकर्मी और 10 हजार सीसीटीवी की रहेगी नजर
Exit mobile version