लखनऊ: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते शुक्रवार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया दिया जा रहा है. शुक्रवार रात से अयोध्या की तरफ भारी वाहनों ट्रक व बस को जाने नहीं दिया जाएगा. शनिवार सुबह 6 बजे से छोटे वाहनों के संचालन पर रोक लगेगी.
ये होगी व्यवस्था
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बाराबंकी व अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन भिठौली चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस होकर जा सकेंगे.
कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज, कस्बा, तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर गुजरेंगे.
लखनऊ से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर से अयोध्या नहीं जा सकेंगे. ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होते हुए गुजरेंगे.
इसके अलावा अयोध्या में एयरपोर्ट व अयोध्या धाम के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के लिये 29/30 दिसंबर की रात 01 बजे से शाम 4 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir Idol: अयोध्या में रामलला की सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का ट्रस्ट आज करेगा चयन, जानें मापदंड