अयोध्या : 11 नवंबर को अयोध्या में दीपोत्सव मनाने के लिए सरयू के तट पर राम की पैड़ी पर कम से कम 24 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे. इस वर्ष के दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर दैनिक लाइट एंड साउंड शो की भी शुरुआत होगी जो अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि हर दिन दो शो आयोजित किए जाएंगे और पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना को सरकार से हरी झंडी मिल गई है. अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने कहा, “लाइट एंड साउंड शो का प्रोजेक्ट सरकारी एजेंसी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिया गया है. जर्मन हैंगर की तरह लगभग 65 फीट की ऊंचाई वाले दो स्टील कॉलम बनाए जाएंगे. बीच में 30 फीट चौड़ा और 200 फीट लंबा पर्दा लगाया जाएगा. राम की पैड़ी पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो लगाए जा रहे हैं. योजना के तहत रोजाना दो शो चलाए जाएंगे. एजेंसी द्वारा सूर्य कुंड की तर्ज पर रामायण आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी जो सरयू आरती के बाद चलेंगी. जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने कहा कि शाम को 2 घंटे के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा जो नि:शुल्क होगा. यह पांच साल तक जारी रहेगा.”
Advertisement
अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव, राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीपक, 5 साल तक चलेगा लाइट एंड साउंड शो
लाइट एंड साउंड शो का प्रोजेक्ट सरकारी एजेंसी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिया गया है. जर्मन हैंगर की तरह लगभग 65 फीट की ऊंचाई वाले दो स्टील कॉलम बनाए जाएंगे.
By अनुज शर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement