UP Election 2022: CM योगी के राज में पेपर लीक, यूपी के युवाओं की चिंता भी करेंगे आप?- चंद्रशेखर आजाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने फाफामऊ की घटना से लेकर यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) पेपर लीक का मामला उठाया. उन्होंने सूबे की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2021 8:02 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार को जमकर घेरा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने फाफामऊ की घटना से लेकर यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) पेपर लीक के मामले को उठाया. उन्होंने सूबे की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक राज्य की कानून-व्यवस्था की बात करते हैं. प्रयागराज में चार दलितों की हत्या कर दी जाती है. प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या हो जाती है और राज्य की कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश में दलितों की हालत बहुत खराब स्थिति में है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज कांड पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपीटीईटी का पेपर लीक हो जाता है. इससे कानून-व्यवस्था का अंदाजा लगता है. उत्तर प्रदेश के युवा कुछ भी कर सकते हैं. सरकार पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के केवल दावे करती है. सरकार को उत्तर प्रदेश के युवाओं से कोई मतलब नहीं है. यह सरकार की नाकामी है. सरकार के लोग अपने चहेते लोगों को नौकरी देने के लिए पेपर लीक करते हैं. शिक्षा मंत्री जो कर रहे हैं उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही. अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव होगा.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी ने तय किया है हम गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे. इसी क्रम में सबसे मुलाकात हो रही है. पहले भी मुलाकातें होती रही है. कुछ फाइनल हो जाएगा तब मीडिया को बता देंगे. जिनको डिमांड बतानी थी, उनको बता दी है. जब डिमांड मान ली जाएगी तो मीडिया को बता देंगे. हम हिस्सेदारी चाहते हैं, ताकत चाहते हैं. मैं किसी कीमत पर बीजेपी में नहीं जाऊंगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा बीजेपी मुझे मुख्यमंत्री भी बनाए तब भी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा.

(Report:- Kavish Aziz, Lucknow)

Also Read: UP Election 2022: पहले की सरकार में कोरोना संकट आता तो बुआ-बबुआ और भाई-बहन लापता हो जाते- योगी आदित्यनाथ

Next Article

Exit mobile version