Loading election data...

लखनऊ के इन 12 सिनेमा घरों में फ्री में देख सकेंगे फिल्में, जानें कैसे मिलेगी सीट और क्या है टाइमिंग?

Azadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसके लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसके तहत राजधानी में दर्जनभर मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2022 12:39 PM

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देश की आजादी की 75वां वर्षगांठ पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के लगभग सभी ऐतिहासिक स्थल रात में तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी पूरे उल्लास के आजादी का अमृतमहोत्सव के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी पूरे जोश का साथ आजादी का जश्न मानाने की तैयारी है. इसी कड़ी में योगी सरकार राजधानी लखनऊ के लोगों को एक नया तोहफा दिया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसके लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसके तहत राजधानी में दर्जनभर मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी. लखनऊ के 12 मल्टीप्लेक्स में इन फिल्मों को विशेष रूप से दिखाया जाएगा। जहां 2063 दर्शक अलग-अलग समय पर फिल्म देख सकेंगे.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: 15 अगस्त को एक मिनट के लिए थम जाएगा लखनऊ, पूरा शहर एक साथ मनाएंगा आजादी का जश्न

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इन मल्टीप्लेक्स के नामों की सूची और वहां के प्रबंधकों के संपर्क नंबर भी जारी कर दिए हैं. जिलाधिकारी के तरफ से बताया गया कि “राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पिछले सालों की भांति इस साल भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है.

इन 12 सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्में

  • आलमबाग स्थित पीवीआर फिनिक्स — दोपहर 12:40 बजे

  • हजरतगंज के सहारागंज पीवीआर — रात 11 बजे

  • गोमतीनगर स्थित सिंगापुर माल के पीवीआर — दोपहर तीन बजे

  • गोमतीनगर के आइनाक्स रिवरसाइड़ मल्टीप्लेक्स — दोपहर 1:10 बजे.

  • वेव मल्टीप्लेक्स में राकेट्री फिल्म — दोपहर एक बजे

  • निशातगंज स्थित आइनाक्स उमराव — दोपहर एक बजे

  • चिनहट स्थित आइनाक्स क्राउन – दोपहर 1:55 बजे

  • गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक के पीवीआर — दोपहर 12:45 बजे

  • गोमतीनगर विस्तार स्थित आइनाक्स फिनिक्स प्लासियो — दोपहर 1:55 बजे

  • तेलीबाग स्थित आइनाक्स गार्डेन गलेरिया — दोपहर 1:10 बजे

  • सिनेपोलिस वन अवध — दोपहर 12:30 बजे

  • फिल्म ‘मैच आफ लाइफ’ आलमबाग के कृष्णा कार्निवाल

Next Article

Exit mobile version