13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम खां का सीतापुर जेल में अजय राय से मिलने से इनकार, सपा बोली- ऐसे नहीं धुलेंगे कांग्रेस और भाजपा के पाप

बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन से कहा था कि आजम खां से पूछने के बाद ही उनसे नियमों के मुताबिक किसी से मुलाकात कराई जाएगी. वहीं अब आजम खां के परिवार के अलावा किसी अन्य से मुलाकात नहीं करने की बात कही जा रही है.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के गुरुवार को आजम खां से मिलने के लिए सीतापुर जेल (Sitapur Jail) जाने की घोषणा के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि आजम खां ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने जेल के अधिकारियों से कहा कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं. आजम खां सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं. उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन से कहा था कि आजम खां से पूछने के बाद उनसे नियमों के मुताबिक ही किसी से मुलाकात कराई जाएगी. वहीं अब आजम खां के परिवार के अलावा किसी अन्य से मुलाकात नहीं करने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह आजम खां से मिलने जा रहे हैं. ये अलग बात है कि जेल प्रशासन मिलने दे या नहीं. अजय राय ने कहा है कि भाजपा की ओर से देश के जिन नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उनके लिए आवाज उठाएंगे. इसलिए आजम खां से मुलाकात करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अजय राय अपने इस कदम से अल्पसंख्यकों के बीच कांग्रेस के हितैषी होने का संदेश देने की कोशिश में है. कांग्रेस की इस कोशिश को मुस्लिम वोटरों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे सपा बुरी तरह तिलमिला गई है. अजय राय के इस बयान के बाद सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस और भाजपा एक, आजम से मुलाकात का कोई फायदा नहीं

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आजम खां से अजय राय की मुलाकात को लेकर कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही हैं. सपा आजम खां की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. अजय राय अगर आजम खां से मिलने जाते भी हैं तो इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. सपा नेता फखरुल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस है, वही भाजपा है और जो भाजपा है वहीं कांग्रेस है. अजय राय भाजपा की और से प्रतिनियुक्ति के तौर पर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बने हैं और उनकी भाषा वहीं है जो भाजपा की भाषा है. आजम खां की लड़ाई सपा पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है.

Also Read: मुख्तार अंसारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कपिल देव सिंह हत्या के गैंगस्टर एक्ट मामले में आज आएगा फैसला
भाजपा की सरकार के लिए कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार

सपा नेता ने कहा कि आज देश और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. उसके लिए कांग्रेस की पहले की सरकारों की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं. जिसकी वजह से आज भाजपा की सरकार है. भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में जो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए वो किसी से छुपे नहीं हैं. भाजपा और कांग्रेस के जो पाप हैं वो अजय राय के आजम खां से मिलने से धुलने वाले नहीं है.

मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे के मामले में सपा-कांग्रेस के बीच तकरार

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर भी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. ये विवाद जैसे-तैसे नरम पड़ा ही था कि अब आजम खां को लेकर दोनों पार्टियां आमने सामने आ गई है. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा था कि आजम खां से मिलने सबको जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे जब उन्हें फंसाया जा रहा था, तब तो कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे हुए थे.

दरअसल रामपुर की कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को दोषी करार देते हुए सात साल कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. आजम खां की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें