11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम खान का छलका दर्द, वीडियो जारी कर बोलें- मुझे तकलीफ होती है, लेकिन सबकुछ बर्दाश्त करता हूं

उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने खुलकर अपनी आपबीती को जनता के सामने में रखा है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने वीडियो में क्या कुछ कहा है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा चेहरा माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक वीडियो जारी किया है. पूर्व विधायक आजम खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने खुलकर अपनी आपबीती को जनता के सामने में रखा है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने वीडियो में क्या कुछ कहा है. आपको बता दें कि आजम खान ने पिछले कुछ साल में अपने ऊपर गुजरे घटनाक्रम को बताया. वीडियो में आजम ने पिछले चार से पांच सालों को अफसोस नाक तारिख बताया. आज़म खान ने कहा कि जो लोग कमजोर हैं, उनको पीछे रखने का मंसूबा बन तहरीक का मुकाबला, गैर मंसूबा बन तहरीक से नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि मुझे तकलीफ होती है, लेकिन सबकुछ बर्दाश्त करता रहता हूं. बहुतों ने मेरे साथ जेलों में बर्बरता झेली है.

Also Read: हाईकोर्ट: लखनऊ बेंच ने गो हत्या के आरोपी को दी जमानत, कहा – सबूत के नाम पर पेश की रस्सी और गाय का गोबर
आजम खान ने की जौहर यूनिवर्सिटी की तारीफ

उन्होंने जारी वीडियो में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि हम आने वाली नस्लों के लिए ऐसा मंसूबा तैयार करें कि वो आने वाली सख्ती को बर्दाश्त करके एक साधारण जिंदगी गुजार सकें. आजम ने कहा कि हमारे बच्चों के अंदर कोई कमी नहीं है. उनको मौका नहीं मिलता है. ये मौका उन्हें मिले हम इसके लिए कोशिश करना चाहिए. इसके अलावा तालीमी इदारे कायम करें. आजम खान ने अपनी बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी की भी तारीफ की. जिस पर कई बार प्रशासन ने कार्रवाई कर चुका है और बुलडोजर भी चल चुका है. आपको बता दें कि सपा नेता आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने किसानों की जमीन कब्जे मामले में अजीमनगर थाने में दर्ज 11 मुकदमों में 6 अप्रैल तक के लिए उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है. वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 6 अप्रैल को होगी. वहीं स्वार टांडा विधानसभा से आजम के दूसरे बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायकी का चुनाव लड़ा था. विधानसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी कर बताया गया था कि स्वार टांडा सीट को अब रिक्त कर दिया गया है. वहीं, हेट स्पीच के मामले में सपा नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें