19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bada Mangal 2023: दूसरा बुढ़वा मंगल आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त इस दिन का महत्व और उपाय

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 16 मई, 2023 को हैं. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का खास महत्व है. 16 मई यानी आज इस माह का दूसरा बड़ा मंगल है. जानें इस दिन हनुमान जी की पूजा कैसे की जाती है. नियम और उपाय.

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 16 मई, 2023 को हैं. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का खास महत्व है. 16 मई को दूसरा बड़ा मंगल है. माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी पूजा-अर्चना करने से बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद मिलता है. इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा करने का विधान है. हनुमान जी के इस रूप की पूजा करने से बजरंगबली अपने भक्त के सभी दुखों को हर लेते हैं. ज्योतिष पंडित कौशल मिश्रा के अनुसार बड़ा मंगल के दिन कुछ काम गलती से भी नहीं करने चाहिए. वरना अशुभ माना जाता है. जानें बड़ा मंगल के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए और बड़ा मंगल पूजा विधि, उपाय.

बड़ा मंगल पूजा विधि

  • सुबह उठ कर स्नान करें और लाल वस्त्र धारण करें. 

  • हनुमान जी का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. 

  • घर के ईशान कोण में चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर बैठाएं.

  • हनुमान मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं. 

  • हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं.

  • अब हनुमान जी को लाल पुष्प, लाल फल अर्पित करें.

  • इसके बाद पान का बीड़ा, केवड़ा इत्र, बूंदी आदि चढ़ाएं.  

  • हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें. 

  • अब हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

  • हनुमान जी को भोग लगाएं और उनकी आरती उतारें.

  • जरूरंतमंद को गुड़, जल, अन्न का दान करें.

जेष्ठ माह बड़ा मंगल 2023 तिथियां

पहला बड़ा मंगल 9 मई 2023

दूसरा बड़ा मंगल 16 मई2023

तीसरा बड़ा मंगल 23 मई 2023

चौथा बड़ा मंगल 30 मई 2023

बड़ा मंगल के दिन न करें ये काम

उधार देने से बचें : बड़े मंगल के दिन किसी भी जाने-अंजाने को उधार नहीं दें.ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिया गया पैसा लौट कर वापस नहीं आता. साथ ही उधार देने से आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है.

यात्रा न करेंं: ज्योतिष के अनुसार बड़े मंगल के दिन लोगों को उत्तर और पश्चिम दिशा के ओर यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दिन यात्रा करना अशुभ माना जाता है. फिर भी यदि जरूरी यात्रा करनी हो तो घर से गुड़ खाकर निकलें.

काले या नीले रंग के कपड़े ना पहनें: बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से जुड़े रंगों को नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. यानि काले और नीले रंग के परिधान बिलकुल ना पहनें.

मांस मदिरा से दूर रहें: इस दिन नमक, अंडा, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा नहीं मिलती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें