22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badaun Accident: बदायूं में पेड़ की छांव में बैठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, 4 की मौत, फिरोजाबाद में एक्सीडेंट में 5 की मौत

Badaun Accident बदायूं में शनिवार को पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया्. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गांव पैगा में हुआ है.

बदायूं: यूपी के बदायूं में शनिवार दोपहर लगभग 2.30 बजे बिसौली कोतवाली के पैगा भीकमपुर गांव में बड़ा हादसा (Badaun Accident) हो गया. एक तेज रफ्तार पिकअप ने पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को कुचल दिया. इससे चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों के नाम ब्रह्मपाल (40), राम प्रकाश (47), धनपाल(50), रामवीर (45) बताया जा रहा है. ये सभी आंवला-बिसौली मार्ग पर अपने गांव में सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठे थे.

चालक की जमकर हुई पिटाई
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप (Badaun Accident News) सभी कुचलते हुए निकल गई. पिकअप के चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने पुलिस से भी हाथापाई की. सभी लोगों को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्रहमपाल, ज्ञानचंद्र, राम प्रकाश और धनपाल को मृत घोषित कर दिया. रामवीर व एक अन्य गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है.

फिरोजाबाद में बस की टक्कर से 5 की मौत, 7 घायल
उधर फिरोजाबाद (Firozabad Accident News Today) में भी रजावली थाना क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर रोडवेज बस यूपी 82 एटी 3633 ने पीछे से ब्रीजा कार में टक्कर मारी दी. ब्रीजा आगे चल रही ऑटो से टकरा गया. इस टक्कर में ऑटो पलट गया और उसमें बैठे अनिल (28), सपना (30) और मोनू(24) की मौत हो गई. रेनू (26) और उसके पुत्र कार्तिक(04) की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. रोडवेज बस चालक पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं बॉबी, मृतक रेनू का छह माह का बेटा, रवींद्र, रेशमा, ब्रीजा कार सवार एमपी के मुरैना निवासी बालट्टर, हिमांशु, शशि व नेहा घायल हुए हैं. सभी को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें