19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदायूं: कोबरा सांप रेस्क्यू के दौरान हुआ घायल, सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर इलाज के लिए भेजा दिल्ली

यूपी के बदायूं में कोबरा सांप दुकान में छिपा हुआ था. दुकानदार ने गाटर हटाए तो सांप को देख उसके होश उड़ गए. गाटर हटाते वक्त सांप ने दुकानदार को डसने का प्रयास किया, जिससे गाटर छूटकर कोबरा पर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. उसे उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है.

यूपी के बदायूं में कोबरा सांप रेस्क्यू के दौरान लोहे के गाटर से दबकर जख्मी हो गया. पशु मित्र ने इसकी जानकारी भाजपा सांसद मेनका गांधी को दी. सांसद के हस्तक्षेप के बाद घायल कोबरा को उपचार के लिए दिल्ला के वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था में भेजा गया है. किसी सांप को सुरक्षित बचाकर इलाज के लिए दिल्ली भेजने का यह मामला अब यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

दुकान में मिला सांप

दरअसल, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शहर से तकरीबन नौ किलोमीटर दूर स्थित सिलहरी गांव में आदर्श राठौर की सीमेंट बजरफुट की दुकान है. वह शनिवार को अपनी दुकान में साफ सफाई कर रहे थे. इसी दौरान लोहे के गाटर में छिपा हुआ एक कोबरा सांप बाहर निकल आया. कोबरा को देख दुकानदार सहम गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. दुकानदार ने एक-एक करके सभी गाटर हटवा दिए. जिस गाटर में कोबरा सांप था, उसे नहीं हटाया जा सका.

दुकानदार ने पशु मित्र विकेंद्र शर्मा को सूचना दी. इस पर विकेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए. दुकानदार गाटर हटा रहा था. तभी कोबरा ने उसे डसने का प्रयास किया, जिससे दुकानदार के हाथ से गाटर छूट गया और कोबरा के ऊपर ही गिर गया, जिससे सांप घायल हो गया. पशु मित्र ने तुरंत ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना सांसद मेनका गांधी को दी. सांसद ने तुरंत सांप को दिल्ली भेजने को कहा.

Also Read: मेरठ: युवक की गर्दन काटकर हत्या, चाय के लिए परिजन बुलाने गए तो पंखे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
पशु मित्र ने 5 हजार खर्च कर सांप को टैक्सी से दिल्ली भेजा

विकेंद्र शर्मा ने पांच हजार रुपए में दिल्ली तक सांप को ले जाने के लिए टैक्सी बुक की. इसी से उसे वहां ले जाया गया. संस्था ने उस सांप को रिसीव कर अपने पास रख लिया और उसका इलाज किया जा रहा है. सांप के सही होने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम उसे जंगल में रिलीज कर देगी. इसकी सूचना और वीडियोग्राफी उसे भर्ती कराने वालों को भेजने की बात भी वहां के जिम्मेदारों ने कही है.

जीवों की हत्या नहीं करनी चाहिए- आदर्श राठौर

व्यापारी आदर्श राठौर के मुताबिक सांप देखकर उन्होंने मारा नहीं, क्योंकि जीवों की हत्या नहीं करनी चाहिए. यही सोचकर उन्होंने सांप को रेस्क्यू कराने के लिए पशु मित्र विकेंद्र शर्मा को बुलाया. उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया. इसी दौरान लोहे का गाटर लगने से वह घायल हो गया. कोबरा को पकड़ने के बाद रेस्क्यू टीम उसे डिब्बे में बंदकर अपने साथ ले गई.

रेस्क्यू के बाद सीधे मैडम को मेल किया- पशु मित्र विकेंद्र शर्मा

पशु मित्र विकेंद्र शर्मा ने बताया शनिवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. यहां सांप घायलावस्था में मिला. जानकारी की तो पता लगा कि कर्मचारी गाटर उठा रहा था तो सांप ने उस पर हमला कर दिया, जिससे गाटर उसके हाथ से छूट गया. मैंने सांप को रेस्क्यू कर सीधे मेनका मैडम को मेल किया. उनके निर्देश पर सांप को दिल्ली भेज दिया गया है. वहीं, डीएफओ अशोक कुमार ने बताया कि सांप निकलने की सूचना विभागीय स्तर पर नहीं मिली थी. हालांकि पशु मित्र विकेंद्र शर्मा को विभाग वन्य जीवों को बचाकर उनके इलाज के बाद उचित स्थान पर छोड़ने की अनुमति लिखित में दे चुका है.

बता दें कि किंग कोबरा संसार का सबसे लंबा विषधर सांप है. इसकी लम्बाई 5.6 मीटर या 20 फीट तक होती है. सांपों की यह प्रजाति दक्षिण पूर्व एशिया एवं भारत के कुछ भागों में खूब पाई जाती है. एशिया के सांपों में यह सर्वाधिक खतरनाक सापों में से एक है. यह भारत के दक्षिण क्षेत्रों में बहुत पाया जाता है. ये एक अत्यधिक मांसाहारी सांप है, जिसके आहार में न केवल अन्य जानवर, बल्कि सांप भी शामिल हैं. भारत में इसे भगवान शिव के गले में रहने वाला नाग समझते हैं, जिस कारण इसे लोग मारते नहीं हैं.

Also Read: इजरायल ही नहीं ये भी हैं विश्व के सबसे खतरनाक देश, तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें