17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदायूं में महिला जज का फंदे से लटकता मिला शव, सरकारी आवास में रहती थीं

ज्योत्सना राय जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्टट्रेट थीं. उनकी तैनाती बदायूं में थी. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

लखनऊ: बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय का फंदे से लटकता शव मिला है. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सबसे पहले आवास के कर्मचारियों ने उनका शव देखा. जज के पास सुसाइड नोट भी मिला है. वो जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्टट्रेट थीं. मौके पर डीएम-एसएसपी भी पहुंच गए थे. पुलिस न दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और कुछ सबूत एकत्र किए हैं. जज के परिवारीजनों को भी सूचना दे दी गई है.

मऊ निवासी बदायूं में एक साल से तैनात थीं. शनिवार को पड़ोस में रहने वाले न्यायिक अधिकारियों ने जब उनको नहीं देखा तो कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच जिला जज, डीएम, एसएसपी भी वहां पहुंच गए. मौके पर सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सरकारी आवास के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपडेट हो रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें