Loading election data...

यूपी के बदायूं में जिला अस्पताल चल रहा नीम हकीमों के भरोसे, सीएमएस बोले- लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बदायूं का जिला अस्पताल इन दिनों दवा कम और दुआ के सहारे ज्यादा चल रहा है. अस्पताल के वॉर्ड में सरकारी चिकित्सकों के साथ नीम हकीम भी जादू-टोटके से झाड़-फूंक कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही मरीजों से वसूली करते हैं.

By Sandeep kumar | June 20, 2023 7:44 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार और प्रशासन की ओर से भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. मगर, बदायूं का जिला अस्पताल कुछ और ही तस्वीर बयान कर रहा है. यहां का जिला अस्पताल इन दिनों दवा कम और दुआ के सहारे ज्यादा चल रहा है.

दरअसल, बदायूं में जिला अस्पताल के वॉर्ड में सरकारी चिकित्सकों के साथ नीम हकीम भी जादू-टोटके से झाड़-फूंक कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही मरीजों से वसूली करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हकीम अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर जाकर झाड़-फूंक कर रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि वार्डों में हकीम बेरोकटोक के जहां महिला और बच्चे मरीज हैं, वहां भी पहुंच जाते हैं. अस्पताल डॉक्टरों के सहारे नहीं, बल्कि नीम हकीमों के सहारे चल रहा है.

अस्पताल के सीएमएस ने कही कार्रवाई करने की बात

जिला अस्पताल के वार्डों में शाम के समय नीम हकीमों का कब्जा हो जाता है. जिला अस्पताल का प्रशासन इन दबंग हकीमों को बाहर भी नहीं निकाल सकता है. वहीं, सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. अस्पताल में ये सब करना मना है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी कर्मचारी इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें जिला अस्पताल का कोई भी कर्मचारी नीम हकीमों से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं रखता है जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भी हकीमो से परेशान रहते हैं क्योंकि नीम हकीम दुआ देने के साथ पैसे भी वसूलते हैं.

Next Article

Exit mobile version