14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badaun Double Murder: बदायूं में दो मासूमों की गला रेतकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर

बदायूं (Badaun News) में दो बच्चों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड से लोगों में रोष है. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है.

बदायूं हत्या: सिविल लाइंस इलाके (Badaun News) में एक घर में घुसकर दो मासूमों की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. एक बच्चे की उम्र 11 और दूसरे की उम्र 6 साल थी. इन बच्चों का एक भाई भी हमले में घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर में घुसकर किया हमला


पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस (Badaun News) की बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते हैं. जिस समय घटना हुई, घर में उनकी मां मुन्नी देवी, पत्नी संगीता और तीन बच्चे आयुष (12), पियूष(11) और आहार (6) घर पर थे. बच्चे तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. जबकि पत्नी घर का काम निपटा रही थी. विनोद के घर के सामने ही जाबिद और साजिद का सैलून है. शाम लगभग 5 बजे दोनों ने दुकान बंद की और विनोद के घर पहुंच गए.

एक बच्चे ने भागकर बचाई जान


बजाया जा रहा है कि साजिद ने पहले संगीता से चाय मांगी और इसी बीच मौका पाकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. वहां उसने पियूष और आहान का गला रेत दिया. किसी तरह लहुलुहान पियूष नीचे भागा और हमला करने की जानकारी दी. ्लोगों को जैसे ही हत्याकांड का पता चला मौके पर हंगामा होगा. दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हत्या करने की सूचना मिलने से लोग आक्राशित हो उठे. मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चों का शव उठाने नहीं दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे.

Also Read : https://www.prabhatkhabar.com/state/uttar-pradesh/bareilly/badaun-news-new-twist-in-double-murder-case-sajid-said-i-have-done-my-work-father-and-uncle-arrest-amy

लोगों ने सैलून में लगा दी आग


उधर आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के सैलून में आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को काबू में किया. एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी भाग निकला है. पुलिस ने कुछ घंटों आरोपी जावेद को ढूंढ़ निकाला. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में वो मारा गया.

मर्डर का कारण पता नहीं


एसएसपी ने बताया के अभी मर्डर के कारणों का पता नहीं चला है. आरोपी के भाई साजिद ने बच्चों के पिता से 5 हजार रुपये उधार मांगे थे. रुपये उसे मिल भी गए थे. लेकिन बाद में हत्या क्यों कर दी गई, इसका पता नहीं चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें