Badaun Double Murder: बदायूं में दो मासूमों की गला रेतकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर
बदायूं (Badaun News) में दो बच्चों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड से लोगों में रोष है. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है.
बदायूं हत्या: सिविल लाइंस इलाके (Badaun News) में एक घर में घुसकर दो मासूमों की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. एक बच्चे की उम्र 11 और दूसरे की उम्र 6 साल थी. इन बच्चों का एक भाई भी हमले में घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसकर किया हमला
पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस (Badaun News) की बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते हैं. जिस समय घटना हुई, घर में उनकी मां मुन्नी देवी, पत्नी संगीता और तीन बच्चे आयुष (12), पियूष(11) और आहार (6) घर पर थे. बच्चे तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. जबकि पत्नी घर का काम निपटा रही थी. विनोद के घर के सामने ही जाबिद और साजिद का सैलून है. शाम लगभग 5 बजे दोनों ने दुकान बंद की और विनोद के घर पहुंच गए.
एक बच्चे ने भागकर बचाई जान
बजाया जा रहा है कि साजिद ने पहले संगीता से चाय मांगी और इसी बीच मौका पाकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. वहां उसने पियूष और आहान का गला रेत दिया. किसी तरह लहुलुहान पियूष नीचे भागा और हमला करने की जानकारी दी. ्लोगों को जैसे ही हत्याकांड का पता चला मौके पर हंगामा होगा. दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हत्या करने की सूचना मिलने से लोग आक्राशित हो उठे. मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चों का शव उठाने नहीं दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे.
लोगों ने सैलून में लगा दी आग
उधर आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के सैलून में आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को काबू में किया. एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी भाग निकला है. पुलिस ने कुछ घंटों आरोपी जावेद को ढूंढ़ निकाला. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में वो मारा गया.
मर्डर का कारण पता नहीं
एसएसपी ने बताया के अभी मर्डर के कारणों का पता नहीं चला है. आरोपी के भाई साजिद ने बच्चों के पिता से 5 हजार रुपये उधार मांगे थे. रुपये उसे मिल भी गए थे. लेकिन बाद में हत्या क्यों कर दी गई, इसका पता नहीं चला है.
- Cock fighting: सिदगोड़ा निवासी रंजीत कुमार के मुर्गे ने कमेटी के बाजी मुर्गा को हराया
- International Film Festival : जमशेदपुर में जेएनएफएफ का पांचवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
- ICSI CSEET JULY: ICSI CSEET 15 जून तक करें आवेदन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन?
- National Fencing Champion : अपनी तलवार से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी केशर राज का विजेता की तरह सम्मान
- Maharashtra New CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? रेस में ये नाम सबसे आगे