15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

बहराइच सीतापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन बाइक सवारों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से ट्रक ड्राइवर फरार है.

बहराइच: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार दूसरे दिन बड़ा सड़क हादसा हो रहा है. इस बीच बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां बहराइच-सीतापुर मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास बाइक सवारों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से ट्रक ड्राइवर फरार है.

बहराइच में सड़क हादसा

दरअसल यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजकर 30 मिटन पर सड़क हादसा हुआ. जहां एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. इस दिन बाइक सवारों की टक्कर ट्रक में हो गई. मौके पर ही तीनों युवकों की मानपुरवा गांव के पास मौत हो गई. बताया जा रहाहै कि तीनों बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे.

घर में परसा मातम

मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक नेवादा खालेपुरवा गांव के थे. तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात को घर के लिए रवाना हुए. देर रात को बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी तीनों के परिजनों को दिया. मृतकों के परिवार में मातम का माहौल छा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: बहराइच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी BJP विधायक की कार, बहू समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
मृतकों की हुई पहचान

बहराइच-सीतापुर मार्ग मानपुरवा गांव के पास हुई भीषण हादसे में मृतकों की पहचान अजय कुमार यादव पुत्र रामसेवक यादव (25 वर्ष), दीनानाथ यादव पुत्र श्याम बिहारी (34 वर्ष) व केशव राम वर्मा पुत्र रामदास वर्मा (27 वर्ष) निवासी गोपचनपुर थाना हरदी के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है. फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें