Lucknow : बाहुबली सांसद अतिक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया है. आपको बता दें कि 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में मुख्य गवाह उमेश पाल के हत्या का आरोप था, जिसका इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की भी गोली लगी थी, जिनका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गया था.
असद खान बाहुबली सांसद अतीक अहमद का तीसरा बेटा है. प्रयागराज के धुमनगंज इलाके में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल शूटआउट में असद खान को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया गया था, जिसमें वह कैसे बेखौफ होकर खुले चेहरे के साथ हाथ में लोडेड पिस्टल लिए उमेश पाल का पीछा कर रहा है. इस दौरान वह ताबड़तोड़ फायरिंग भी करते जा रहा है. जानकारी के अनुसार असद अहमद का एनकाउंटर उस समय हुआ है जब उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को दोपहर में प्रयागराज के अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आधिकारिक रूप से बताया कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद ही वह आरोपी था, जो इस शूटआउट में शामिल लोगों से संपर्क साधने का काम किया था. असद ने लखनऊ में ही अपने हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की, और यहीं से इस हत्याकांड को अंजाम देने की तैयारी भी की थी.
Also Read: अतीक अहमद का बेटा असद और गुर्गा गुलाम झांसी में एनकाउंटर में ढेर