Bakrid 2023: यूपी में आज मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, मस्जिद और ईदगाहों पर अदा की गई नमाज
Bakrid 2023: आज देश के सभी हिस्सों में बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दिन नमाजी दरगाह पर नमाज अदा करते नजर आए. राजधानी लखनऊ में नमाजी घरों, ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करते हुए नजर आए.
Bakrid 2023: आज देश के सभी हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दिन नमाजी दरगाह में नमाज अदा करते नजर आए. लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस खास अवसर पर प्रदेशभर में चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
लखनऊ में पढ़ी गई नमाज
राजधानी लखनऊ में बकरीद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नमाजी घरों, ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करते हुए नजर आए. बकरीद के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. दरअल लखनऊ में 94 ईदगाह, 1210 मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई. नमाज कराने के लिए 4 जोन,18 सेक्टर बनाए गए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस खास नजर रखी हुई है. पुराने लखनऊ में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
उन्नाव में बकरीद के दिन अदा की गई नमाज
यूपी के सभी जिलों में बड़ी ही धूमधाम से बकरीद का पर्व सेलिब्रेट किया जा रहा है. नमाजी दरगाह पर नमाज अदा करते हुए नजर आए. उन्नाव में भी बकरीद के अवसर पर नमाजियों ने नमाज अदा की. हालांकि SDM, CO और पुलिस बल नमाज स्थल पर तैनात रहे. ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है. साथ ही नमाजियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है. राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा के त्योहार का मर्म त्याग तथा सेवा की भावना है. ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी लोगों को खुशियां बांटने और दुःख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए.
Also Read: यूपी में 29 जून को बकरीद, लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज, ड्रोन से होगी निगरानी
इन नेताओं ने दी ईद उल अजहा की बधाई
बताते चलें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी प्रदेश वासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं.
देश व दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों एवं बहनों को ईद अल अज़हा त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) June 29, 2023