UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. 2017 के चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा को 15 जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें से एक हैं रामपुर की बिलासपुर सीट से विधायक और जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख.
बिलासपुर सीट से बीजेपी ने इस बार भी बलदेव सिंह औलख को मैदान में उतारा है. इस सीट पर किसानों (जाट भी) का वोट काफी बड़ा फैक्टर है. इनके वोट की बदौलत हार-जीत तय होती है. 2017 के चुनाव की बात करें तो बलदेव सिंह औलख ने कांग्रेस के संजय कपूर को करारी शिकस्त दी थी. वहीं, 2012 के चुनाव में कांग्रेस के संजय कपूर ने सपा के बीना भारद्वाज को हराने में सफलता हासिल की थी. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही कांटे की टक्कर है. दूसरी तरफ सपा और बसपा भी जोर-आजमाइश में भिड़े हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: बिलासपुर सीट पर किसानों का दबदबा, कृषि कानूनों की वापसी के बाद हवा कितनी बदली?
उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर पर स्थित बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र रामपुर जिले में आता है. यहां सिख समुदाय की आबादी काफी ज्यादा है. किसान आंदोलन और गन्ने के दामों को लेकर किसान मांगें उठाते रहे हैं. अधिकांश किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी है, जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए मुकाबला कड़ा होने वाला है.
Also Read: UP Election 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर चुनाव, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
बलदेव सिंह औलख उत्तर प्रदेश में एक मात्र सिख विधायक और मंंत्री हैं. उनका जन्म तीन अप्रैल 1959 को हुआ था. उनकी पत्नी का नाम रजविंदर सिंह कौर है. बलदेव सिंह ने कुमायूं यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की है.
Posted By: Achyut Kumar