13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में 50 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन की मौत, कई लापता, तलाश जारी

बलिया जनपद में सोमवार को माल्देपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलट गई. नाव में क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार ​थे. इनमें तीन की मौत की पुष्टि हुई है. राहत कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 50 लोग सवार थे. कई लोग लापता हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सोमवार को माल्देपुर गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. जहां पर माल्देपुर गंगा नदी में नाव पलटने से 50 श्रद्धालु डूब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के वक्त नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. कई श्रद्धालु लापता है. घटना के बाद गंगा तट से लेकर जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है.

हादसे के बाद मचा हाहाकार

बलिया के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ज्यादा कमाने के लिए नाविक ने नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठा लिया था. इसी दौरान गंगा पार करने के दौरान करीब 50 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गयी. नाव के पलटते ही वहां हाहाकार मच गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे.


गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी

हादसे को देख सुरक्षा में तैनात जवानों और स्थानीय नाविकों ने छोटी नाव से डूब रहे लोगों को बचाया. अभी तक तीन लोगों की मौत की खबर है. कहा जा रहा है कि कई लोग लापता हैं. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से डूब रहे लोगों को निकाला गया, वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैबतपुर नरेंद्र राय ने बताया कि नाव की उचित व्यवस्था नहीं थी. सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया. सूचना के बाद गोताखोर के मौके पर पहुंचे हैं. प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि प्रशासन भले ही सभी लोगों को बाहर निकालने का दावा कर रहा है. लेकिन, उनके परिवार के दो महिलाएं अभी भी लापता हैं, उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. रस्म के मुताबिक गंगा के इस पार से उस पार जाना होता है. इसके लिए अलग अलग इलाकों के लोग पहुंचे थे. अचानक नाव पलटने की वजह से हादसा हुआ.

बलिया के पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए लोग माल्देपुर गंगा घाट पर पहुंचे थे. गंगा पार करने के दौरान नाव पलट गई. अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद वास्तविक आंकड़ा सामने आएगा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक नाव पर 30 लोग सवार थे. तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें