Loading election data...

UP Election 2022: बलरामपुर में 2017 में बीजेपी ने किया ‘क्लीन स्वीप’, इस बार क्या होगा?

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में तीन मार्च को बलरामपुर जिले की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. पिछली बार 2017 में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2022 4:26 PM
an image

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में बलरामपुर की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. पिछली बार 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बलरामपुर में विधानसभा सीटें

  • तुलसीपुर

  • गैंसड़ी

  • उतरौला

  • बलरामपुर (सुरक्षित)

Also Read: Balrampur Sadar Assembly Chunav: 2017 में बीजेपी के पलटू राम को मिली जीत, क्या इस बार फिर खिलेगा कमल?
तुलसीपुर विधानसभा सीट

तुलसीपुर विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के जेबा रिजवान को 18,659 वोटों से हराया था. इससे पहले 2012 में सपा के अब्दुल मसूद खान, 2007 में बीजेपी के कौशलेंद्र नाथ योगी, 2002 में सपा के मसूद खान , 1993 में सपा और 1996 में बसपा के टिकट पर रिजवान जहीर विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कैलाश नाथ शुक्ला, सपा ने मसदू आलम, बसपा ने भुवन प्रताप सिंह और कांग्रेस ने दीपेंद्र सिंह दीपांकर को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Tulsipur Assembly Chunav: कैलाश नाथ शुक्ला पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, लगातार दूसरी बार बनेंगे विधायक?
तुलसीपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3, 69,751

  • पुरुष : 2,02,481

  • महिला : 1,67,270

गैंसड़ी विधानसभा सीट

गैंसड़ी विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के शैलेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के अलाउद्दीन को 2303 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के शिव प्रताप यादव, 2007 में बसपा के अलाउद्दीन, 2002 में बसपा के शिव प्रताप यादव, 1996 में बीजेपी के बिंदुलाल, 1993 में सपा के शिव प्रताप यादव और 1991 में बीजेपी के बिंदुलाल को जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने शैलेश कुमार सिंह, सपा ने शिवप्रताप यादव, बसपा ने अलाउद्दीन खान और कांग्रेस ने इश्तियाक अहमद खान को प्रत्याशी बनाया है.

गैंसड़ी विधानसभा में मतदाता (अनुमानित)

  • कुल मतदाता – 3,63,703

  • पुरुष- 1,95,450

  • महिला- 1,68,336

Also Read: Gainsari Assembly Chunav: बलरामपुर की इस सीट पर 1996 के बाद 2017 में जीती थी BJP, इस बार फिर खिलेगा कमल?
उतरौला विधानसभा सीट

उतरौला विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के आरिफ अनवर हाशमी को 29 हजार 174 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के आरिफ अनवर हाशमी, 2007 में बीजेपी के श्याम लाल, 2002 में सपा के अनवर महमूद, 1996 में सपा के उबैदुर रहमान और 1993 में बीजेपी के विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से रामप्रताप वर्मा, सपा ने हसीब, बसपा ने हसीब हसन और कांग्रेस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

उतरौला विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,14,000

  • पुरुष : 2,30,371

  • महिला : 1,84,500

बलरामपुर सदर विधानसभा सीट

बलरामपुर सदर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 में बीजेपी के पलटू राम को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के शिवलाल को 24 हजार 860 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के जगराम पासवान, 2007 में बसपा के धीरेंद्र सिंह, 2002 में सपा के गीता सिंह, 1996 में कांग्रेस और 1996 में सपा के टिकट पर विनय कुमार पांडेय , 1989 और 1991 में बीजेपी के हनुमंत सिंह विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से पलटू राम, सपा ने जगराम पासवान, बसपा ने हीराराम बौद्ध और कांग्रेस ने बबिता आर्या को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Tulsipur Assembly Chunav: कैलाश नाथ शुक्ला पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, लगातार दूसरी बार बनेंगे विधायक?
बलरामपुर सदर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,14,967

  • पुरुष : 2,28,444

  • महिला : 1,86,523

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version