26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन में मोबाइल पर पाबंदी, शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, जानें कब आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को ट्रेनिंग दे दी गई हैं. इसमें वीडियो, और ऑडियो के साथ ही मौखिक रूप से कॉपियों को चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया. मूल्यांकन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मोबाइल न लाने की हिदायत दी गई है.

बरेली. एशिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. इसके बाद कापियों के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बरेली में शिक्षकों को मूल्यांकन की ट्रेनिंग भी दे दी गई है. 18 मार्च से यूपी के 257 केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन होगा. इसमें बरेली के 9 मूल्यांकन सेंटर भी शामिल हैं. मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को ट्रेनिंग दे दी गई हैं. इसमें वीडियो, और ऑडियो के साथ ही मौखिक रूप से कॉपियों को चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया. मूल्यांकन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मोबाइल न लाने की हिदायत दी गई है. मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है. इस बार मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरा करने की तैयारी है, जिससे 15 अप्रैल तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जा सके. शिक्षकों को कोड के अनुसार कापियां दी जाएंगी.

दो महीने पहले आएगा रिजल्ट

पिछले वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से 5 मई के बीच हुआ था, जिसके चलते 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था. रिजल्ट मूल्याकंन के 40 दिनों के बाद जारी किया गया था. इससे मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: कानपुर में ई-बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस एप्प के माध्यम से मिलेगी विशेष सुविधाएं
बरेली के 129 केंदों पर हुई परीक्षा

यूपी बोर्ड की बरेली में 129 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इसमें 99,465 छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा में शामिल होना था. हाईस्कूल के 52,814 और इंटरमीडिएट के 46,651 परीक्षार्थी शामिल थे, लेकिन काफी संख्या में छात्रों ने परीक्षा को छोड़ा. बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई थी.

5 अप्रैल को खत्म होंगे सीबीएसई एग्जाम

सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से चल रही हैं. कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक होंगी. इसके बाद मूल्यांकन होगा.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें