Banda News: बांदा के नंदू पाल ने पुलिस से की अजीब शिकायत- पत्नी सुंदर है, साथ में नहीं रहना चाहती है…
यूपी के बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदू पाल की शादी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के नगरौली में रहने वाली रीना पाल से अप्रैल 2021 में हुई थी. नंदूपाल का कहना है कि उनकी पत्नी सुंदर है, पढ़ी-लिखी है, इस कारण वो ससुराल में रहने के लिए तैयार नहीं है.
Banda News: कहते हैं शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है. लेकिन, कहने और सुनने में क्या जाता है? ऐसी खबरें आती रहती हैं, जहां पति-पत्नी के बीच खटपट होती है. अब, नया मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदू पाल का आया है. उनकी पत्नी मायके चली गई है. नंदूपाल मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं और पत्नी के मायके जाने की अजीब वजह बता रहे हैं.
यूपी के बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदू पाल की शादी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के नगरौली में रहने वाली रीना पाल से अप्रैल 2021 में हुई थी. नंदूपाल का कहना है कि उनकी पत्नी सुंदर है, पढ़ी-लिखी है, इस कारण वो ससुराल में रहने के लिए तैयार नहीं है. वो मायके चली गई है. जब उसे वापस लाने गया तो उसने मायके से अपने ससुराल आने से इंकार कर दिया.
नंदू पाल का आरोप है कि रीना ने अपने घरवालों से उसकी पिटाई करवाई. शादी के तीन दिन के बाद वो मायके चली गई. कई बार उसे वापस लाने गया. लेकिन, वो वापस नहीं आने की जिद पर अड़ी हुई है. कई बार पुलिस को मामले की जानकारी दी. लेकिन, पुलिस है कि कुछ नहीं सुनती. पुलिस भी रीना को वापस ससुराल भेजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. नंदूपाल पत्नी के साथ लौटने की जिद पर अड़ा है.
Also Read: Taj Mahal Urs News: ताजमहल में 27 फरवरी से तीन दिवसीय उर्स, 1 मार्च को सतरंगी चादर की रस्म
मामले में छतरपुर पुलिस का कहना है कि नंदू पाल की शिकायत थाने में मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. जहां तक नंदूपाल का आरोप है, उसकी जांच कराई जाएगी. पति-पत्नी को बैठाकर समझाया जाएगा. आखिर नंदू की पत्नी किस कारण से ससुराल नहीं लौटना चाहती है, इसकी भी जांच कराई जाएगी.