Bank holidays in April 2023: नए वित्तीय वर्ष 2023- 24 का शनिवार से आगाज हो गया है. इस वित्तीय वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. अगर, आपको बैंक से लेन देन या अन्य कोई काम है, तो निर्धारित दिनों में ही निपटा लें.
नए फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 का आगाज एक अप्रैल को बैंक हॉलिडे से हुआ है. आज एक अप्रैल को बैंक बंद हैं, तो वहीं 2 अप्रैल को रविवार के कारण छुट्टी होगी. 3 अप्रैल यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे. अगले दिन 4 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बैंक की छुट्टी है. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 8 अप्रैल को दूसरा शनिवार, और 9 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे. 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस है. इसलिए बैंक बंद होंगे. 16 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक की छुट्टी है. 21 अप्रैल को ईद उल फितर और 22 अप्रैल को चौथे शनिवार के कारण, जबकि 23 और 30 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद हैं.
यह महीना 30 दिन का है. इसमें 2, 9, 16, 23 और 30 अप्रैल का रविवार है, जबकि 15 और 22 अप्रैल को शनिवार है. इसके साथ 1, 4, 7, 14, 22 को पर्व एवं अन्य कारणों से बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. इसमें साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार के साथ ही अन्य अवकाश भी होते हैं. ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए बेहतर होगा.
बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, हर राज्य और शहर में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंक में अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले पर्व पर भी निर्भर करता है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद