11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी में रोडवेज बस और ई-रिक्शा की टक्कर में 4 की मौत, 5 की हालत गंभीर, CM योगी ने जताया गहरा दुख

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गोरखपुर जा रही देवरिया डिपो की बस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा कई टुकड़ों में बिखर गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है. सीएम योगी ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार 9 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.

वहीं 3 लोगों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहार 5 लोगों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के उच्च अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.

दरअसल, सफदरगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर एक ई-रिक्शा सफदरगंज की ओर जा रही थी, जिसमें 9 सवारियां बैठीं थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार देवरिया डिपो की रोडवेज बस जो लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही थी, उसने पीछे से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ई रिक्शा कई टुकड़ों में हाईवे पर ही बिखर गया. उस पर सवार लोग हाईवे पर ही लहलुहान होकर तड़फने लगे. वहीं ई-रिक्शा पर सवार विजय कुमारी, धनीराम, माया, मिठाई लाल, विजय बहादुर(45), कल्लू, पिंकी(35), बिंदारा(50), जगराना घायल हो गए. इनमें से मौके पर ही जगराना (50) की मौत हो गई.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से सभी 8 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों (विजय बहादुर, पिंकी और बिंदारा) की मौत हो गई. अन्य लोगों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

सफदरगंज के एसएचओ बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बस चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है. बस में सवार करीब 35 यात्रियों को दूसरी बस से भेज दिया गया है. वही, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है कि सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा जा रहा था उसे पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी है. ई-रिक्शा पर 9 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस घटना मृत्य लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

लखनऊ हाईवे पर ओवरटेक कर रही बाइक ट्रैक्टर में घुसी, 2 की मौत

वहीं लखनऊ- बहराइच हाईवे पर रुकनापुर चौराहा के निकट कोठार जाने वाले मार्ग के पास ओवरटेक करते समय अचानक ट्रैक्टर के अगले पहिए में बाइक जा घुसी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन- फानन में कैसरगंज सीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, फखरपुर थाने के परसेण्डी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र जाकिर अली, 23 वर्षीय नौशाद अहमद पुत्र मोहम्मद जुबेर बुधवार की शाम लगभग चार रुकनापुर चौराहे पर गैस सिलेंडर लेने आ रहे थे. इसी दौरान आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बाइक सवारों ने ओवरटेक का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रैक्टर कोठारा रोड की तरफ मुड़ा, और तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी. जिसमें मोहम्मद अली व नौशाद अहमद घायल हो गए. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को कैसरगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर एनके सिंह ने दोनों का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर ने बताया कि सर पर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची फखरपुर की पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएचओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें