Loading election data...

Agniveer recruitment : बरेली की अग्निवीर भर्ती 20 से,फतेहगढ़ में 15 दिन चलेगी सेना भर्ती, जानें किस जिले की कब

अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्र लेकर भर्ती स्थल पर रिपोर्ट करेंगे.इसके साथ ही दलालों के चक्कर में न फंसने की सलाह दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 7:04 PM

बरेली: भारतीय सेना के बरेली एआरओ (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) की तरफ से फतेहगढ़ में 20 जुलाई यानी कल से अग्निवीर भर्ती का आयोजन हो रहा है.यह भर्ती फतेहगढ़ के राजपूत रेजीमेंट सेंटर में हो रही है.एआरओ के मुताबिक उत्तर प्रदेश में यह पहली भर्ती रैली है, जो 15 दिन तक चलेगी. इसमें अप्रैल, 2023 में आयोजित ऑनलाइन सीईई पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.इन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.

सेना ने दलालों से बचने की दी सलाह

अभ्यर्थी अपने नए एडमिट कार्ड पर लिखित तिथि के तहत दोपहर एक बजे फतेहगढ़ (बरगदियाघाट) में रिपोर्ट करेंगे. सेना की अग्निवीर भर्ती में सैनिक जनरल ड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्स मैन, अग्निवीर सैनिक आदि तकनीकी पदों पर भर्ती होगी. अभ्यर्थियों की दौड़ और अन्य परीक्षण किए जायेंगे.अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्र लेकर भर्ती स्थल पर रिपोर्ट करेंगे.इसके साथ ही दलालों के चक्कर में न फंसने की सलाह दी गई है.

20 को फर्रुखाबाद, और 21 को दौड़ लगाएंगे बरेली के अभ्यर्थी

फतेहगढ़ कैंट में आयोजित अग्निवीर भर्ती में पहले दिन 20 जुलाई को फर्रुखाबाद और 21 जुलाई को बरेली के युवा दौड़ लगाएंगे.22 जुलाई को हरदोई, 23 को बदायूं, 24 को संभल, 25 को पीलीभीत,और सीतापुर 26 को शाहजहांपुर और बहराइच, 27 जुलाई को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर के अभर्थियोँ की भर्ती होगी.

10 हजार युवाओं को भेजे एडमिट कार्ड

सेना के एआरओ ने अग्निवीर भर्ती के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) भेजे हैं.इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए 10 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल शाहजहांपुर और श्रावस्ती के युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे.इसके साथ ही ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण करने वालों के दूसरे चरण में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

बरेली सेना भर्ती बोर्ड में 28 और 29 को विशेष भर्ती

सेना का बरेली भर्ती बोर्ड 28 जुलाई को अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल तथा 29 जुलाई को अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी. भर्ती बोर्ड कार्यालय बरेली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के अभ्यर्थी शमिल हो सकते हैं.इस विशेष भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र,शैक्षिक दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लानी होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version