23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Basic Education : बच्चे स्कूल छोड़कर नहीं जाएंगे, सरकार मम्मी- पापा से करेगी संवाद, तकनीक की भी लेगी मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. भावी कार्ययोजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में मंत्री संदीप सिंह, एसीएस दीपक कुमार मौजूद रहे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प का दूसरा चरण (ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 ) शुरू होने जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग ने 2.93 लाख शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराने को खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराकर पठन- पाठन और छात्रों की उपस्थित सुनिश्वित कराना चाहती है. ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हर जिले में एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजना की समीक्षा के बाद अधिकारियों को आदेश दिया है कि जर्जर भवनों को तत्काल ध्वस्त कराया जाए. इसके लिए बच्चों को समीपवर्ती विद्यालयों में शिफ्ट किया जाए.

Also Read: एक्शन में ACS दीपक, अब CDO की अध्यक्षता वाली कमेटी की मंजूरी के बाद ही रिलीव होंगे ट्रांसफर लेने वाले शिक्षक
विद्यार्थियों की  संख्या बढ़कर 01 करोड़ 91 लाख पार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस उच्चस्तरीय बैठक में बताया गया कि 06 वर्ष में बेसिक शिक्षा परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 01 लाख 64 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गयी है. अकेले 11 हजार करोड़ रुपये परिषदीय विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में खर्च किये गए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लगभग 55 से 60 लाख नये बच्चों का नामांकन हुआ. विद्यार्थियों की 01 करोड़ 34 लाख से बढ़कर 01 करोड़ 91 लाख से अधिक हो गई है. अब ड्रॉप आउट को नियंत्रित करने के लिए अभिभावकों से संवाद और तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.

Also Read: बेसिक टीचर्स तबादला नीति के विरोध में लामबंद हो रहे शिक्षक, कोई कोर्ट गया, किसी ने CM तक पहुंचाई शिकायत
सितंबर तक मिल जाएगा शिक्षकों को टेबलेट

डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराया जाए. यह कार्य आगामी सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. परिषदीय विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा की ओर बढ़ना होगा. विद्यालयों में ‘एट ग्रेड लर्निंग’ की अवधारणा के साथ कक्षा-कक्षों का संचालन कराया जाना चाहिए. इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण की शुरुआत की तैयारी करने के निर्देश दिए.

ध्वस्त किए जाएंगे स्कूलों के जर्जर भवन

यूपी के हर विद्यालय में साफ-सफाई- शौचालय की अच्छी व्यवस्था.शिक्षक-छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप रखने तथा विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को प्रारंभिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाएगा.सभी जिलों में एक-एक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा.जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा. प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. शासकीय के साथ-साथ वित्तपोषित अशासकीय विद्यालयों में संबंधित प्रबंध तंत्र के सहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें